रामबाई गोविंद सिंह विधायक पथरिया द्वारा क्षेत्रीय समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए मध्य प्रदेश शासन के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा से उनके भोपाल स्थित निवास पर मुलाकात कर विधानसभा क्षेत्र पथरिया व जिला दमोह के श्रमिक जो प्रदेश के अन्य जिलों एवं अन्य प्रदेशों में लाकडाउन के कारण फंस गए हैं उन्हें वापस उनके गृह ग्राम तक पहुंचाने हेतु शासन द्वारा विशेष व्यवस्था करने के संबंध में चर्चा की गई, इसके साथ साथ वर्तमान में कोरोना संक्रमण के दुष्प्रभाव से निपटने के लिए आवश्यक स्वास्थ्य सुविधा की वृद्धि के संबंध में चर्चा की गई जिस को संज्ञान में लेते हुए मंत्री मिश्रा द्वारा प्रदेश स्तर के अधिकारियों एवं जिला स्तर के अधिकारियों से तत्काल टेलीफोन पर बात कर आवश्यक निर्देश दिए गए एवं 1 सप्ताह में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर सभी समस्याएं के निराकरण की बात कहीं।
ज्ञात हो कि बसपा की विधायक रामबाई कमलनाथ सरकार में भी अपने क्षेत्र कि समस्या को लेकर लगातार सक्रिय रही और अपने बयानबाजी ने भी सुर्खियों में रही। क्षेत्र की जनता के विकास के लिए उन्होंने निरंतर अधिकारियों से मंत्रियों से मुलाकात करने का दौर कॉरोना वायरस महामारी में भी नहीं छोड़ा है।