कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे और लॉकडाउन के बीच छत्तीसगढ़  के लिए लगातार अच्छी खबर आ रही है। भारत सरकार के पंचायतीराज मंत्रालय ने छत्तीसगढ़ की 3 ग्राम पंचायतों को अलग-अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्यों हेतु राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चुना है। बच्चों से जुड़ी योजनाओं और कार्यक्रमों के बेहतरीन क्रियान्वयन के लिए कबीरधाम जिले के कवर्धा विकासखंड के कान्हाभैरा ग्राम पंचायत का चयन बाल मित्र पंचायत पुरस्कार के लिए किया गया है. इसके अलावा रायपुर और कांकेर जिले के एक-एक ग्राम पंचायतों को भी नेशनल अवार्ड के लिए चुना गया है.

भारत सरकार द्वारा ग्रामसभा के प्रभावी आयोजन और इसके सशक्तिकरण के लिए रायपुर जिले के आरंग विकासखंड के बनचरोदा पंचायत को नानाजी देशमुख राष्ट्रीय गौरव ग्रामसभा पुरस्कार से नवाजा जाएगा. इसके अलावा कांकेर जिले के चारामा विकासखंड के भिलाई पंचायत को केन्द्रीय पंचायतीराज मंत्रालय द्वारा ग्राम पंचायत विकास योजना पुरस्कार के लिए चुना है।

छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव आरपी मंडल ने कहा है कि वन विभाग को राजधानी रायपुर से बस्तर तक सड़क के दोनों ओर 300 किलोमीटर के पथ मार्ग में छायादार तथा फलदार वृक्षों के वृक्षारोपण हेतु आवश्यक तैयारियां की जाएं. इसी तरह प्रदेश की पांच नदियों शिवनाथ, खारून, इंद्रावती, हसदेव तथा अरपा नदियों के दोनों ओर तटों पर जहां पानी का कटाव हो रहा है। वहां सीमांकन कराकर एक सप्ताह में कार्ययोजना तैयार करते हुए प्राथमिकता के आधार पर कैम्पा अथवा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के मद के अंतर्गत वृहद वृक्षारोपण भी सुनिश्चित किया जाए। नरवा (नाला) में जहां आवश्यक हो, वहां वृक्षारोपण किया जाए।