इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने लोगों को रिफंड का वादा करने वाले ‘फिशिंग’ ई-मेल से आगाह किया है. विभाग ने रविवार को ट्वीट करके करदाताओं को ऐसे फर्जी ई-मेलों से सतर्क रहने के लिए कहा है. इनकम टैक्स विभाग ने कहा है कि लोग ऐसे किसी लिंक पर क्लिक नहीं करें, जिसमें रिफंड का वादा किया गया हो. ये संदेश आयकर विभाग की ओर से नहीं भेजे गए हैं.
वित्त मंत्रालय ने आठ अप्रैल को कहा था कि वह कोविड-19 की वजह से प्रभावित लोगों और कंपनियों को राहत के लिए इनकम टैक्स रिफंड जारी करने की प्रक्रिया को तेज करेगा. मंत्रालय ने कहा था कि पांच लाख रुपये तक के लंबित रिफंड जारी करने के काम में तेजी लाई जाएगी. इससे 14 लाख करदाताओं को लाभ होगा