लॉकडाउन-3 में राहत मिलने ही का रही थी कि रविवार को बड़ा झटका लग गया। प्रदेश में पहली बार एक ही दिन में 14 मरीज मिलने से covid 19 ने सभी को सकते में ला दिया है। इसके पहले एक ही दिन में नौ मरीज कोरबा के थे। रविवार को एक तरह से 14 मरीज मिलने से कोरोना की राज्य में वापसी हुई है। ये 14 नए मरीजों में 8 दुर्ग और 6 कबीरधाम के हैं। कबीरधाम के कोरोना पॉजिटिव में एक बालक भी शामिल है। जिसकी उम्र 5 साल के करीब बताई जा रही है।
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने बताया कि सभी कोरोना पॉजिटिव श्रमिक वर्ग के हैं और दूसरे राज्यों से लौटे हैं। नए मरीजों के साथ प्रदेश में अब तक कुल 57 कोरोना मरीज मिल चुके हैं, इनमें से 36 स्वस्थ हो चुके हैं। 21 मरीजों का इलाज एम्स में चलेगा।
राज्य में केवल रायपुर रेड जोन में है क्योंकि यहां एम्स का एक नर्सिंग कर्मचारी पॉजिटिव पाया गया है। कोरबा को ऑरेंज जोन में रखा गया है। परन्तु अब दुर्ग और कबीरधाम में पॉजिटिव श्रमिको के मिलने से समस्या चिंताजनक हो गई है।
CORONA virus Position CG
नए मरीज- 14
कुल मरीज 57
स्वस्थ मरीज- 36
भर्ती मरीज- 21
मौतें- 00