छत्तीसगढ़ में अब मई माह में प्रत्येक शनिवार और रविवार संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा। इस दौरान कोई ऑफिस, दुकानें और बाजार नहीं खुलेंगे। हालांकि पहले की तरह सिर्फ सब्जी, दूध, चिकित्सा सहित अन्य अत्यावश्यक सेवाओं की ही अनुमति होगी। इसे लेकर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने सुझाव दिया था। इस पर सहमति देते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार को इस पर आदेश जारी कर दिए हैं।

प्रदेश के अलग-अलग जिलों में क्वारैंटाइन सेंटर में रह रहे छात्र घर जा सकेंगे। मंगलवार की रात कवर्धा में रह रहे रायपुर के बच्चे रायुपर लौट आए। इन सभी को कोटा राजस्थान से सरकार बस में छत्तीसगढ़ लेकर लौटी थी। 14 दिनों तक क्वारैंटाइन सेंटर में ही रहने की बाध्यता थी, जिसे अब खत्म कर दिया गया है। करीब सप्ताह भर पहले ही बच्चों को लाया गया था। बच्चों के परिजन क्वारैंटाइन सेंटर में गर्मी, खाने की व्यवस्था, बिजली, टॉयलेट की सफाई को लेकर सवाल उठा रहे थे। लगातार प्रशासन से होम क्वारैंटाइन की मांग भी कर रहे थे। अन्य जिलों से वापसी की कार्रवाई बुधवार सुबह  से होगी।