मध्यप्रदेश। सिवनी मालवा में बुधवार को मतदान की तर्ज पर पहले लोगो की अंगुली पर अमित स्याही लगाई जा रही है। जिससे एक आदमी सिर्फ एक ही बार शराब की दुकान पर खरीदी के लिए का सकता है। शराब खरीदने वाले कस्टमर का कॉन्टैक्ट हिस्ट्री भी लिखा जा रहा है।
ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि वो दोबारा लाइन में खड़ा ना हो सके साथ ही लॉक डाउन सोशल दूरी नियम का पालन भी कर सकें।
मध्यप्रदेश लिकर एसोसिएशन के अनुसार शराब की दुकान पर गढ़ाको की अंगुली पर अमिट स्याही लगने को लेकर ऐसा कोई निर्देश जारी नहीं किया गया है।
हालांकि सरकार और शराब ठेकेदारों के बीच राजस्व वसुलिंको लेकर सहमति का महुल अभी हाल ही में बना है। केंद्र और राज्य सरकारों की गाइडलाइन के अनुसार ही शराब दुकान खोली जा रही है।