कोण्डागांव: जिला व्यापार एंव उद्योग एंव उद्योग केन्द्र कोण्डागांव द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार राज्य शासन द्वारा जिले के इच्छुक छात्र, उद्यमी, बिजनेसमेन अथवा आम जनता के लिए अपने इनोवेटिव आइडिया के माध्यम से स्वरोजगार प्रारंभ करने हेतु 5 इन्क्यूबेषन केन्द्र खोले गये है। अतः ऐसे इच्छुक व्यक्ति जो नवाचारी तकनीकी विचार (जिसे अब तक किसी ने अनुसरण न किया हो) अथवा ऐसे पुराने आइडिया जिनकी सर्विस या प्रोडक्ट मे बदलाव करते हुए र्स्टाट-अप का हिस्सा बन सकते है। इस क्रम मे इन 5 इन्क्यूबेषन सेंटर्स को 15.00 लाख का अनुदान (प्रति आइडिया के हिसाब से) दिये जाने का प्रावधान एमएसएमई मंत्रालय भारत सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के लिए गया हैं। राज्य मे 5 इन्क्यूबेषन केन्द्र के नाम इस प्रकार है एनआईटी रायपुर (डॉ.आर.एन.पटेल, मो.न. 9827494379), बी.आई.टी. दुर्ग, (डॉ.अषोक कुमार चन्द्रा, मो.न. 9926615214), डॉ.श्यामाप्रसाद मुखर्जी आई.आई.आई.टी (डॉ.अमीत कुमार अग्रवाल मो.न. 8954167407), श्री शकंराचार्य टेक्नीकल कैम्पस जुनवानी भिलाई (डॉ.पी.बी.देषमुख मो.न. 9893369869), आई.आई.टी भिलाई कैम्पस एट रायपुर(डॉ.संजीब बनर्जी मो.न. 9674857330) है। इच्छुक व्यक्ति उपरोक्त 5 इन्क्यूबेषन सेंटर्स मे अपना इनोवेटिव आइडिया का ऑनलाईन पंजीयन कर योजना का लाभ ले सकते है, एंव इस संबंध मे अधिक जानकारी हेतु कार्यालय महाप्रबंधक जिला व्यापार एंव उद्योग केन्द्र सुमति कॉम्प्लेक्स, डीएनके कॉलोनी कोण्डागांव मे संपर्क किया जा सकता है।