पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व.श्री राजीव गांधी के शहादत दिवस पर श्रीमती सोनिया गांधी और श्री राहुल गांधी की विशेष उपस्थिति में छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजना – राजीव गांधी किसान न्याय योजना का शुभारंभ वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए हुआ। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने अपने निवास कार्यालय में अपने मंत्रिमण्डल के सहयोगियों के साथ इस योजना के तहत किसानों को दी जाने वाली 5750 करोड़ रूपए की राशि में से प्रथम किश्त के रूप में 1500 करोड़ रूपए की राशि अंतरित की। इस कार्यक्रम में वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा, सांसद पी.एल. पुनिया, रणदीप सिंह सुरजेवाला सहित प्रदेश के जिलों से सांसद, विधायक और हितग्राही कृषक शामिल हुए।
बस्तर जिले में राजीव गांधी किसान न्याय योजना के शुभारम्भ के अवसर पर बस्तर सांसद श्री दीपक बैज, बस्तर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं बस्तर विधायक श्री लखेश्वर बघेल, जगदलपुर विधायक रेखचन्द जैन, चित्रकोट विधायक राजमन वेंजाम, महापौर सफीरा साहू, बस्तर कमिश्नर अमृत खलखो, कलेक्टर डॉ. अय्याज तम्बोली सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारीगण जिला कार्यालय के सीजीस्वान कक्ष में उपस्थित थें। बस्तर जिले के कुल 24728 किसानों के खाते में प्रथम किश्त की राशि के रूप में कुल 21 करोड़ 4 लाख 33 हजार 572 रुपये अंतरित की गयी। प्रथम किश्त के रूप में 26 प्रतिशत अंतर की राशि दी गयी है। इस प्रकार जिले के समर्थन मूल्य पर धान बेचने वालों किसानों को कुल 80 करोड़ 16 लाख 51 हजार 705 रुपये कुल चार किश्तों में प्रदान किया जाएगा।
प्रदेश के गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने आज सवेरे 11 बजे अपने रायपुर निवास कार्यालय में स्वर्गीय राजीव गांधी के छायाचित्र पर पुष्पमाला अर्पित कर उन्हें नमन किया और अपने निवास कार्यालय के अधिकारियो-कर्मचारियों को आतंकवाद एवं हिंसा के विरूद्ध शपथ दिलायी। उन्होंने देश की अहिंसा एवं सहनशीलता की परम्परा में दृढ़ विश्वास रखने, सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करने, मानव जाति के सभी वर्गो के बीच शान्ति, सामाजिक सदभाव तथा सूझबूझ कायम करने और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहंुचाने वाली और विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की शपथ दिलायी।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने अपने निवास कार्यालय में विधान सभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत और मंत्रीमंडल के सहयोगियों के साथ स्वर्गीय श्री राजीव गांधी के तैलचित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर सभी ने आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करने की शपथ भी ली।