भोपाल। दिल में अगर सेवा भाव की अलख हो तो कोई भी काम कठिन से आसान हो जाता है। Covid 19 वैश्विक महामारी में आम जन सरकारी नियमो का पालन करते हुए लॉक डाउन में रह रहे है। वहीं हमारे सफाईकर्मी आपातकालीन सेवा होम गार्ड नगर निगम कर्मी पुलिस कर्मी दिन रात अपने अपने क्षेत्र में ड्यूटी करके परिवारजनों से दूर रहकर मानव धर्म निभाने में लगे हुए है। शहर के कई युवा समाजसेवी संगठन covid 19 शारीरिक दूरी नियमो के पालन के साथ लगातार जब से प्रधानमंत्री ने लॉक डाउन की घोषणा की है अब तक लगातार कॉरोना योद्धा के लिए फ्री चाय सेवा सैनिटाइजर भोजन पैकेट सेवा वितरण में लगे हुए है।
समाज सेवी राहुल अग्रवाल भोपाल में अलग अलग इलाकों चौराहा पर तैनात पुलिस कर्मियों को चाय सेवा उपलब्ध कराई जिसमें कोविड 19 से बचाव का पूरा पालन भी किया गया।
यह पर दी चाय सेवा।
लगातार सेवा का मौका थाना पिपलानी ,अवधपुरी,गोविंदपुरा ,एमपीनगर, अशोका गार्डेन में सुबह से तैनात चौराहे चौराहे पर सैनिको के लिए जलपान एवं चाय की व्यवस्था की।
लॉक डाउन के 60 वे दिन क्षेत्रों में दी चाय जलपान सेवा फ्री।
थाना क्षेत्र अयोध्या नगर ,पिपलानी ,अवधपुरी ,गोविंदपुरा, एम.पी.नगर चौराहे चौराहे पर ड्यूटी कर रहे जवान ,सैनिको को चाय पानी की व्यवस्था की।
भोपाल में राहुल अग्रवाल जब से लॉक डाउन हुए है तभी से अब तक लगातार गरीबों के खाने के पैकेट श्रमिको को उनके गंतव्यों तक पहुंचने के लिए बस सेवा ट्रेन सेवा की जानकारी एवम् सरकारी योजनाओं की उपलब्धता आदि प्रचार में भी लोगो को लाभान्वित करते है।
समाज सेवी राहुल ने बताया कि हाल ही में उन्होंने पूर्व मंत्री विश्वास सारंग के सहयोग से उनके मार्गदर्शन में भोपाल में फंसे श्रमिको और स्टूडेंट्स को अनुपपुर शहडोल रीवा सतना आदि जिलों में भी भेजवाया था।