अम्बिकापुर: झीरम श्रद्धांजलि दिवस पर आज कमिश्नर कार्यालय एवं कलेक्टर कार्यालय सहित जिले के कई कार्यालयों में अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा बस्तर के झीरम घाटी में शहीद हुए वरिष्ठ नेताओं, जनप्रतिनिधियों एवं जवानों को दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई। कमिश्नर श्री ईमिल लकड़ा ने कार्यालय के सभा कक्ष में अधिकारियो एवं कर्मचारियों सहित दो मिनट का मौन धारण कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की तथा प्रदेश को पुनः शांति का टापू बनाने की शपथ दिलाई। इस दौरान उपायुक्त राजस्व श्री केआर भगत, उपायुक्त विकास श्री महावीर राम सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। संयुक्त जिला कार्यालय में श्रद्धांजलि देने के दौरान तहसीलदार श्री ऋतुराज बिसेन, नायब तहसीलदार श्री भूषण मण्डावी सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2013 में 25 मई को बस्तर के झीरम घाटी में हुए नक्सली हमले में कई वरिष्ठ नेता,जनप्रतिनिधि एवं सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए थे। राज्य शासन ने झीरम घाटी के शहीदों को श्रद्धांजलि देने प्रतिवर्ष 25 मई को झीरम श्रद्धांजलि दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है ।

 

कोविड अस्पताल से आज एक और मरीज हुआ डिस्चार्ज, 18 मरीजो का उपचार जारी

संभागीय कोविड़ अस्पताल अम्बिकापुर से आज एक और कोरोना मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो गया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं अस्पताल अधीक्षक डॉ. पीएस सिसोदिया ने बताया कि सूरजपुर जिले के जयनगर निवासी 40 वर्षीय मरीज की प्रथम एवं द्वितीय सैंपल जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने पर डिस्चार्ज किया गया है। अब कोविड़ अस्पताल में 18 मरीजों का ईलाज जारी है। 24 मई को रात्रि में मैनपाट से 19 वर्षीय पुरूष, कोरिया जिले के खडगवां से 19 वर्षीय महिला, बलंगी निवासी 23 वर्षीय पुरूष, बैकुण्ठपुर निवासी 29 वर्षीय पुरूष, बलरामपुर-रामानजंगज जिले के कृष्णानगर निवासी 55 वर्षीय महिला, रामानुजगंज निवासी 45 वर्षीय पुरूष, 26 वर्षीय पुरूष एवं बलरामपुर निवासी 22 वर्षीय पुरूष को भर्ती किया गया। बैकुण्ठपुर से आया 29 वर्षीय मरीज एवं बलंगी से आया 23 वर्षीय मरीज को माइल्ड सिम्पटम है और बाकी सभी मरीज एसेम्पटोमेटिक है। भर्ती मरीजों की चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा सतत् निगरानी कर उपचार किया जा रहा है।मरीजों का बी.पी पल्स एवं ऑक्सीजन सेचूरेशन एवं अन्य वाईटल्स सामान्य है।