अम्बिकापुर: कलेक्टर संजीव कुमार झा के निर्देश पर जिले में खाद विक्रय केंद्रों में राजस्व एवं कृषि विभाग द्वारा संयुक्त जांच अभियान चला कर अमानक खाद बेचने वाले तथा अवैध दुकान संचालकों पर कड़ी कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में आज अम्बिकपुर,उदयपुर एवं सीतापुर अनुविभाग में जांच अभियान के दौरान 10 दुकानों पर सीलबन्दी की कार्यवाही की गई वही 7520 किलोग्राम बीज जब्ती की कार्रवाई की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अम्बिकपुर अनुभाग में 14 खाद बीज वितरक केंद्रों का जांच किया गया ।यहाँ रामानुजगंज रोड़ के 4 देवीगंज रोड के 2 तथा दरिमा के 3 दुकानों को लाइसेंस नही होने पर सीलबंद किया गया।इसी प्रकार उदयपुर अनुभाग में 7 दुकानों की जाँच की ग्ह्मं जांच में लखनपुर तहसील के 1 दुकान में लाईसेंस नही होने पर सीलबन्दी तथा एक अन्य दुकान से 7520 किलोग्राम बीज जब्त किया गया। सीतापुर अनुभाग में 14 दुकानों का जांच किया गया । यह जांच अभियान आगामी दिनों में भी जारी रहेगी।