जिला पंचायत सरगुजा की सामान्य प्रशासन समिति एवं सामान्य सभा की पहली बैठक आज वीडियो कॉन्फ्रेंससिंग के द्वारा आयोजित की गई। बैठक में छत्तीसह शासन के पंचयात एवं ग्रामीण विकास मंत्री टीएस सिंहदेव रायपुर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े थे। श्री सिंहदेव ने कहा कि वर्तमान में कोरोना संकट से निपटना सबसे बड़ी चुनोती है। केंद एवं 2 राज्य शासन द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन करते हुए जिला पंचायत,जनपद पंचायत तथा ग्राम पंचायत बेहतर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि क्वारेंटाइन सेंटर की साफ सफाई के साथ जरूरी व्यवस्था पुख्ता रखें। यहां रहने वालों को किसी प्रकार की तकलीफ नही होनी चाहिए।
सिंहदेव ने कहा कि कोविड अस्पताल के चिकित्सक बेहतर सेवाएं दे रहे हैं जिसके परिणामस्वरूप कोविड के मरीज ठीक हो रहे हैं। अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज ने भी शीघ्र कोविड जांच की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी जिससे जांच में तेजी आएगी।
मंत्री सिंहदेव ने कहा कि लॉक डाउन में मनरेगा से ग्रामीणों को रोजगार उपलब्ध कराने में विभाग ने अच्छा काम किया है। सरगुजा में बैंक सखियों के द्वारा मनरेगा के श्रामिकों को कार्य स्थल पर ही पैसे का भुगतान करने का अनुकरणीय पहल किया गया है। मनरेगा के द्वारा आने वाले समय मे ग्रामीण क्षेत्र में विकास कार्यों को प्राथमिकता से कराए।
सरगुजा जिले के सभी जनपद मुख्यालयों से जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण वीडियो काॅफ्रेंस के माध्यम से जुड़े हुए थे। बैठक में ग्रामीण विकास, शिक्षा, स्वस्थ, पेयजल, कुपोषण सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। बैठक में वित्तीय वर्ष 2020-21 के बजट का अनुमोदन किया गया।इसके साथ ही 10 शिक्षा कर्मियों के नियमितीकरण, संविदा कर्मियों के सेवा वृद्धि के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया।
बैठक में एनआईसी रूम में जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती मधु सिंह उपाध्यक्ष श्री राकेश गुप्ता, जिला पंचायत के सीईओ श्री कुलदीप शर्मा तथा जिला पंचायत सदस्य श्री आदित्येश्वर शरण सिंहदेव सहित अन्य सदस्य एवं जिला अधिकारी मौजूद थे।