रायपुर- रेलवे प्रशासन द्वारा श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के अतिरिक्त 01जून से 200 (100 जोड़ी) ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। रायपुर मंडल से 03 गाड़ियाँ जिसमें रायगढ़ - गोंदिया-रायगढ़ जनशताब्दीएक्सप्रेस, हावड़ा- मुम्बई-हावड़ा एवं हावड़ा- अहमदाबाद -हावड़ा का परिचालन शामिल है। इसके अलावा नईदिल्ली-बिलासपुर -नईदिल्ली स्पेशल ट्रेन का परिचालन भी 12 मई से किया जा रहा है । ये सभी गाड़ियां स्पेशल के रूप में चलाई जा रही है तथा पूर्णतया आरक्षित है । इसके साथ ही श्रमिक स्पेशल गाड़ियां भी लगातार चलाई जा रही है । जिसमे यात्रियों का लगातार आवागमन हो रहा है। ऐसी परिस्थिति में रेलवे स्टेशनों परिसरों रेलवे ट्रैक की गहन साफ सफाई अति आवश्यक होने के कारण रायपुर रेल मंडल के विभिन्न रेल खंडों में पटरी पर फेंके जाने वाले कचरे खाली पाउच, पैकेट, पॉलीबैग, आदि को एकत्रित कराया जा रहा है । रायपुर स्टेशन के रायपुर यार्ड के दोनों तरफ बिलासपुर एन्ड दुर्ग एन्ड, सरोना, सरस्वती नगर कुम्हारी, उरकुरा केबिन, डब्ल्यूआरएस इत्यादि स्थानों पर चलाया गया।
कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर रायपुर स्टेशन सहित मण्डल के सभी ठहराव वाले स्टेशनों में स्वच्छता व सेनीटाइजेसन का कार्य योजनबद्ध तरीके से संपादित किया जा रहा है । सभी श्रमिक तथा स्पेशल गाड़ियों के प्रस्थान के तुरंत बाद पूरे प्लेटफार्म, आसपास के स्थान तथा बैठने की जगह, कुर्सियां, आधुनिक मशीनों से सफाई तथा सेनीटाइज़ करते हुये बेहतरीन स्वच्छता सुनिश्चित की जा रही है। इसके साथ ही साथ गाड़ियों में चढ़ने व उतरने वाले सभी यात्रियों का थर्मल स्क्रीनिंग व उनके लगेज का स्प्रे मशीन से सेनीटाइज़ किया जा रहा है । साथ ही यात्रियों को मास्क पहनने, आरोग्य सेतु ऐप डाऊनलोड करने तथा कन्फ़र्म टिकट के उपरांत ही प्लेटफार्म तथा गाड़ियों में यात्रा करने की अनुमति दी जा रही है। रायपुर रेल मंडल हमेशा से यात्रियों की संरक्षा एवं सुरक्षा सर्वोपरि हैं। सभी यात्री सुविधाओं को उपलब्ध कराने में सदैव सक्रिय एवं तत्पर है।