धमतरी. जिले में एक हाथी का शव कीचड़ में सना मिला। शव की हालत देखकर लगा कि हाथी जिंदगी की जंग थककर हार गया और हमेशा के लिए सो गया। इसी बीच रायगढ़ जिले में भी हाथी के मारे जाने की खबर आई। पिछले एक सप्ताह में हाथियों के मारे जाने की यह पांचवीं घटना है। इससे पहले सरगुजा संभाग के गणेशपुर के जंगलों में तीन हाथियों की मौत हो चुकी है। इन मामलों की भी जांच जारी है।
वन विभाग के एसडीओ केएल निर्मलकर ने बताया कि धमतरी ब्लॉक के मोंगरी गांव में हाथियों का झुंड दलदल क्षेत्र से होकर गुजर रहा था। 15 जून सोमवार की रात यहां हाथी का बच्चा फंस गया। ग्रामीणों की मदद से उसे निकालने की कोशिश की गई, लेकिन अधिक गहराई में फंसने के कारण मंगलवार की सुबह उसकी मौत हो गई।