भोपाल : कोरोना योद्धाओं की अथक मेहनत और समर्पण भाव से निभाए गए कर्तव्य के परिणामस्वरूप आज फिर 40 व्यक्ति कोरोना संक्रमण से जीतकर घर रवाना हुए । हमीदिया अस्पताल से 4 और चिरायु अस्पताल से 36 व्यक्ति कोरोना संक्रमण से ठीक होकर डिस्चार्ज हुए। इन सभी ने अपने नवजीवन के लिए शासन – प्रशासन और अस्पताल प्रबंधन का हार्दिक धन्यवाद दिया।
आज डिस्चार्ज हुए घोड़ा नक्कास निवासी 28 वर्षीय मनीष ने अपने सफल और बेहतर ईलाज के लिए शासन-प्रशासन और हमीदिया अस्पताल को हार्दिक धन्यवाद दिया। उन्होंने बताया अस्पताल में उनका पूरा ध्यान रखा गया। समय पर खाना और दवाइयां दी गई। किसी प्रकार की कोई तकलीफ़ नहीं हुई।
इसी तरह बरखेड़ी निवासी 20 वर्षीय अनिल गोरस्वा ने कहा किसी मरीज को ठीक होने के लिए सिर्फ दवाइयों की जरूरत नहीं होती अच्छा व्यवहार और तनाव रहित वातावरण भी बहुत महत्वपूर्ण होता है। सभी डॉक्टर्स, नर्स, मेडिकल स्टाफ ने हम सभी का परिवार की तरह ख्याल रखा है। इस नव जीवन के हम सदा आभारी रहेंगे।
हमीदिया अस्पताल के अधीक्षक डॉ अरुण कुमार श्रीवास्तव और चिरायु अस्पताल के डायरेक्टर श्री अजय गोयनका ने आज डिस्चार्ज हुए सभी व्यक्तियों को उनके स्वस्थ होने पर पुष्प, मास्क और सैनिटाइजर भेंट कर अग्रिम जीवन की शुभकामनाएं दी। उन्होंने सभी को अच्छा खानपान रखने और व्यायाम आदि द्वारा शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने की सलाह दी। सभी भोपालवासियों से मास्क लगाने, सैनिटाइजर का उपयोग करने, सार्वजनिक स्थलों पर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन और अनावश्यक बाहर नहीं निकलने की अपील की ।