मानसरोवर आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवं श्री साँई इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेदिक रिसर्च एंड मेडिसिन भोपाल के तत्वावधान में आज समूह की डायरेक्टर मैम के जन्मदिन के उपलक्ष्य में CISF यूनिट राजा भोज एयरपोर्ट भोपाल के जवानों एवं उनके परिवारों के लिए कोविड महामारी सम्बंधित बचाव हेतु निःशुल्क काढ़ा औषधी वितरण एवं जागरूकता हेतु महाविद्यालय के विषय विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यान दिये गए। इस कार्यक्रम में उपरोक्त दोनों महाविद्यालयों के प्राचार्यों ने कोविड एवं उससे बचाव विषय पर सारगर्भित व्याख्यान दिए गए। मानसरोवर ग्रूप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स CoViD महामारी के प्रारम्भ से ही समाज में निरंतर जागरूकता अभियान चलाता आ रहा है, एवं जनसामान्य में इस महामारी से बचाव हेतु आयुष मंत्रालय की गाइडलाइन के अनुसार अपनी फ़ॉर्मसी में काढ़ा औषधी बनवाकर लगातार समाज के विभिन्न वर्गों एवं स्थानों पर, निःशुल्क वितरण कर रहा है। ज्ञात हो कि मानसरोवर ग्रूप अभी तक ५० हजार से अधिक काढ़ा औषधी के पैकेट बाँट चुका है। समूह के CED श्री गौरव तिवारी जी ने यह जानकारी दी कि मानसरोवर समूह एक लाख से अधिक काढ़ा औषधी बाँटने हेतु प्रतिबद्ध है।CISF के कमांडेंट श्री महावीर सिंह एवं श्री रणवीर सिंह राना ने यह जानकारी दी कि CISF के जवान इस कठिन परिस्थिति में भी अपने कर्तव्य पर मुस्तैदी से डटे हुए हैं।