रायपुर. लॉकडाउन और कोरोना से उपजे हालात में पढ़ाई के लिए सरकार ने ऑनलाइन क्लासेस शुरू करवाईं, लेकिन राजधानी में ही ऐसे सैकड़ों छात्र हैं, जिनके पास स्मार्ट मोबाइल फोन नहीं है। इस वजह से वे ऑनलाइन क्लासेस में शामिल नहीं हो पा रहे हैं। ऐसे छात्रों और उनके परिवारवालों की मुश्किलें कम करने के लिए प्रशासन ने नई पहल शुरू की है। रायपुर स्मार्ट सिटी कंपनी की तरफ से राजधानी के लोगों को अपील की जा रही है कि अगर उनके घरों में पुराना और अनयूज स्मार्ट फोन है, जो इसे जरूरतमंद बच्चों को दान कर दें। ताकि वे भी बेहतर तरीके से पढ़ाई कर सकेंगे। राजधानी में किसी भी सरकारी एजेंसी की तरफ से पहली बार लोगों की सीधी मदद के लिए इस तरह की मुहिम शुरू की गई है। इसके लिए स्मार्ट सिटी ऐसे सभी गरीब परिवारों की सूची भी बना रहा है, जिनके पास स्मार्ट मोबाइल फोन नहीं है। यह सूची हफ्तेभर में बन जाएगी। इस दौरान स्मार्ट सिटी की तरफ से इस अभियान का प्रचार चलेगा। जो लोग भी प्रचार अभियान के दौरान अपना पुराना स्मार्ट फोन दान करना चाहेंगे, इसके लिए स्मार्ट सिटी के जीएम तथा जनसंपर्क अधिकारी आशीष मिश्रा को मोबाइल नंबर 9685792100 या 8889994411 पर संपर्क कर सकते हैं।
किताबें ले चुके हैं दान में
करीब दो साल पहले प्रशासन ने राजधानी की नई सेंट्रल लाइब्रेरी में किताबें दान करने का अभियान चलाया गया था। यह शहर में बेहद सफल हुआ था, क्योंकि आम लोगों के साथ-साथ अफसरों, उद्योगपति, कारोबारियों, डॉक्टरों और शिक्षकों से लेकर हर वर्ग ने पुरानी किताबें दान की थीं। इससे सेंट्रल लाइब्रेरी में शुरुआत में ही किताबों की संख्या काफी ज्यादा हो गई थी। अफसरों का मानना है कि मोबाइल दान के अभियान में काफी लोग पुराना स्मार्ट फोन बच्चों के लिए देंगे।