भोपाल ।भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णु दत्त शर्मा ने उत्तर प्रदेश के कुख्यात अपराधी विकास दुबे को उज्जैन में दबोचने के लिए मध्य प्रदेश पुलिस के अधिकारियों और जवानों को बधाई देते हुए कहा है कि यह भाजपा की सरकार है जिसमें अपराधी पनप नहीं सकते। उन्हें हर कीमत पर नेस्तनाबूद किया जाता है। लेकिन यह बात समझ से परे है कि जब जब अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई होती है तब तब कांग्रेस के नेताओं के पेट में दर्द क्यों होता है। सच तो यह है कि इसी मध्यप्रदेश में डाकुओं का राज था,सिमी के आतंकवादी सिर उठाए रहते थे और नक्सलियों का बोलबाला था। कांग्रेस के राज तक इन्हें कुचला नहीं गया। इसका अर्थ क्या समझा जाना चाहिए? लेकिन हमारी सरकार आते ही 15 सालों में सिमी, नक्सली और डाकू तीनों का सफाया कर दिया गया। चाहे आतंकवादियों के विरुद्ध कार्रवाई हो, चाहे सिमी के विरुद्ध कार्रवाई हो, चाहे अन्य समाज विरोधी तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई हो, इसी प्रकार के अनर्गल प्रलाप कांग्रेसी करते हैं ।

आज कुख्यात अपराधी विकास दुबे के मामले में भी कांग्रेस यही कर रही है ।होना तो यह चाहिए था कि कांग्रेस के नेता अपने राज्य की पुलिस का मनोबल बढ़ाने के लिए उसकी प्रशंसा करते, लेकिन दुर्भाग्य से वे इसका उल्टा कर रहे हैं। कांग्रेस के साथ संस्कारों का संकट है, क्योंकि वह हमेशा षड्यंत्र और साजिशें करके ही शासन चलाते रहे हैं, इसलिए उन्हें हर काम में यही दिखाई देता है। लेकिन मैं पुनः मध्य प्रदेश पुलिस को बधाई देना चाहता हूं और समाज से भी अपील करता हूं कि वह भी अपने प्रदेश की पुलिस को बधाई दे । साथ ही चाहूंगा कि शासन ऐसे सक्रिय और सतर्क पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों को सम्मानित करें।