नई दिल्ली : डीजल पेट्रोल की बढ़ती कीमत और परिवहन में आ रही समस्या से टमाटर के दाम चार गुना तक उछलकर 80 रुपये तक पहुंच गए हैं। जून के पहले हफ्ते में टमाटर की कीमतें 20 रुपए प्रति किलो के आसपास चल रही थी। लेकिन अब देश के कई शहरों में टमाटर की कीमतें 70 से 80 रुपए किलो पर पहुंच गई है। उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के मुताबिक चेन्नई को छोड़ सभी मेट्रो शहरों में टमाटर का खुदरा भाव 60 रुपए प्रति किलोग्राम से ज्यादा हो गया है. मंत्रालय के मुताबिक दिल्ली , भोपाल , इंदौर , गुरुग्राम, गंगटोक और रायपुर जैसे शहरों में यह 70 रुपए प्रति किलो का मिल रहा है। टमाटर लॉक डाउन से पहले और दौरान 10 से 20 रुपये किलो में बिका था जो अब काफी महंगा हो गया है।
मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में सालाना 1.97 करोड़ टन टमाटर का उत्पादन होता है। इसकी सालाना खपत करीब 1.15 करोड़ टन है। हमारे देश में हर साल टमाटर का उत्पादन डिमांड से ज्यादा होता है। लखनऊ की दुबग्गा सब्जी मंडी के कारोबारी नसीम अहमद का कहना है कि मंडी में सप्लाई घटने के चलते टमाटर के दाम चढ़े हैं। कुछ राज्यों में कोरोना महामारी के चलते भी टमाटर की सप्लाई पर असर पड़ा है।