कलेक्टर संजीव कुमार झा ने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक श्री टीआर कोशिमा एवं जिला पंचायत के सीईओ श्री कुलदीप शर्मा के साथ केंद्रीय जेल अम्बिकापुर का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने मुलाकात शाखा, वीडियो कांफ्रेंसिंग, एनआईसी डाटा, प्रिजन कलिंग सिस्टम, लीगल एड क्लिनिक, पाठशाला, बंदी वाचनालय, पाकशाला आदि का अवलोकन किया। अस्पताल में बंदियों की जानकारी ली और बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिए रोस्टर के अनुसार चिकित्सक उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने जेल में कोविड 19 के संक्रमण से बचाव हेतु किये गए उपायों का अवलोकन किया और बेहतर व्यवस्था के लिए सराहना की। उन्होंने बैरक 1 एवं 2 का भी निरीक्षण कर बंदियों की जानकारी ली। पाकशाला में बंदियों के लिए बन रहे भोजन की गुणवत्ता का परीक्षण किया और समय पर गुणवत्तापुर्ण भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने निर्माणाधीन बंदी बैरक का अवलोकन करते हुए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को समय पर निर्माण कार्य पूर्ण कराने कहा। जेल द्वारा संचालित विभिन्न उद्यमो की सराहना करते हुए हस्तशिल्प कला में सृजनता को बढ़ावा देने निर्देशित किया। महिला बैरक के निरीक्षण के दौरान बैरक 21 के बंदिनियो से बातचीत कर जेल में व्यवस्थाओं की जानकारी ली। इसके साथ ही आइसोलेशन वार्ड तथा अस्पताल सभा भवन की जानकारी ली। पुलिस अधीक्षक श्री टीआर कोशिमा ने जेल में सुरक्षा व्यवस्थाओ के संबंध में जेल अधीक्षक से विस्तार से पूछ-ताछ कर विस्तार से जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान सहायक कलेक्टर श्री विश्वदीप, जेल अधीक्षक श्री राजेन्द्र गायकवाड़, सहायक जेल अधीक्षक श्री एम जी गोस्वामी,हितेंद्र सिंह ठाकुर सुश्री ममता पटेल सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।