मध्य प्रदेश : गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ऐलान किया है कि भोपाल में 24 जुलाई को रात्रि 8 बजे से अगले 10 दिन के लिए टोटल लॉकडाउन लगाया गया है। आज ही २२ जुलाई को भोपाल में एक दिन के सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज मिलने का रिकॉर्ड टूटा है । यहां पर 196 कोरोना पॉजिटिव मिले। संक्रमण बढ़ने पर अवधपुरी थाना क्षेत्र की छह कालोनियों में 23 जुलाई को सुबह 8 बजे से 29 जुलाई की शाम को 8 बजे तक पूर्ण लॉकडाउन कर दिया गया है।

इन छह कालोनियों को मिलाकर अब राजधानी में 31 इलाके पूरी तरह से लॉक कर दिए गए हैं। यहां पर करीब 2.5 आबादी घरों में कैद रहेगी। सभी इलाकों में केवल इमरजेंसी सेवाएं ही जारी रहेंगी। वहीं कलेक्टर अविनाश लवानिया ने कहा है कि संक्रमण नहीं रुका तो लॉकडाउन और क्षेत्रों में भी बढ़ाएंगे।
भोपाल शहर के पुराने क्षेत्रों जैसे कोतवाली, मंगलवारा, हनुमानगंज, न्यू इतवारा रोड, जुमेराती, काजीपुरा, कुम्हारपुरा, लखेरापुरा, खजांची गली, लोहा बाजार, नूरमहल रोड, इब्राहीमपुरा, जैन मंदिर रोड, गुर्जरपुरा और सिलावटपुरा आदि क्षेत्रों में भी कल रात से जिन स्थानों पर बेरिकेडिंग लगाई गई है। वहां पर नागरिकों का आवागमन 24 जुलाई तक पूरी तरह प्रतिबंधित (लॉकडाउन) किया गया है। इन क्षेत्रों में लॉकडाउन के तहत अन्य प्रतिबंध भी कोरोना संक्रमण रोकने के लिए लागू किए गए हैं।