चांदी बुधवार को 61 हजार रुपये प्रति किलो से ऊपर निकल गई और सोना 51 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब पहुंच गया। इन दिनों शेयर बाजार में भी लगातार तेजी का रुझान बना हुआ है। यह संभवतः पहला मौका है, जब सोना, चांदी और शेयर बाजार एक साथ जोरदार बढ़त पर हों। आम तौर पर शेयर बाजार और बुलियन का रुझान एक-दूसरे के उलट होता है। यानी जब शेयर बाजार में तेजी का रुझान रहता है तो सोने-चांदी की कीमत घटती है और इसके उलट स्थिति भी देखी जाती है। मंगलवार तक सतत पांच सत्र तक शेयर बाजार में तेजी का रुख रहा।

  • दिल्ली में चांदी की कीमत 2,550 रुपये बढ़कर 60,400 रुपये प्रति किलो हो गई। सोना भी 430 रुपये तेजी के साथ 50,920 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया।
  • इंदौर में चांदी 58,800 रुपये प्रति किलो रही, जिसमें 3,776 रुपये का उछाल आया।
  • रतलाम में भी चांदी का भाव 3,500 रुपये बढ़कर 58,600 रुपये प्रति किलो हो गया।