रायपुर । प्रहलाद जोशी कोयला,खान एवं संसदीय कार्य मंत्री, भारत सरकार एवं श्री गौतम बनर्जी महाप्रबंधक,दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर की बैठक रायपुर में हुई।
महाप्रबंधक द्वारा माननीय मंत्री जी एवं सचिव कोयला मंत्रालय का स्वागत सम्मान कर बैठक प्रारंभ की गई बैठक में कोयला लदान के बुनियादी स्तर को और बढ़ाने एवं रेलवे साइडिंग में और लोडिंग किए जाने, उद्योगों को कोयला आपूर्ति के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे एवं साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड के मध्य पारस्परिक समन्वय पर जोर दिया गया। महाप्रबंधक श्री गौतम बनर्जी ने रेलवे द्वारा माल परिवहन से संबंधित आंकड़ों एवं रेलवे इन्फ्राट्रक्चर, रेलवे लोडिंग पॉइंट, रेलवे लदान पर विस्तृत जानकारी दी दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे भारतीय रेलवे में लदान में विशेष स्थान रखता है। बैठक मैं स्लाइड प्रेजेंटेशन के माध्यम से माननीय मंत्री जी को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई ।
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री जोशी कोयला,खान एवं संसदीय कार्य एवं श्री गौतम बनर्जी महाप्रबंधक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे एवं अनिल कुमार जैन सचिव कोयला, कोयला मंत्रालय श्री प्रमोद अग्रवाल, चेयरमैन, कोल इंडिया लिमिटेड।
मंडल रेल प्रबंधक श्याम सुंदर गुप्ता, प्रधान मुख्य परिचालन प्रबंधक, प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक सहित रायपुर रेल मंडल के परिचालन एवं वाणिज्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे बैठक की भूमिका एवं स्लाइड प्रेजेंटेशन सचिव, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे श्री हिमांशु जैन द्वारा किया गया।
https://twitter.com/drm_raipur/status/1289123863721177091?s=19