भोपाल । COVID-19 वायरस के संक्रमण से अपने रेल कर्मियों को बचाने हेतु मण्डल रेल प्रबंधक श्री उदय बोरवणकर के मार्गदर्शन में भोपाल मण्डल रेल प्रशासन हर जरूरी कदम उठा रहा है।
इसी कड़ी में मण्डल के रनिंग स्टॉफ को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए विद्युत लोको शेड इटारसी द्वारा “टी टी ई लॉबी बीपीएल” ऐप बनाया गया है। इस ऐप के द्वारा रनिंग स्टॉफ को ड्यूटी पर जाने और वापस आने पर अपने मोबाइल पर ही साइन ऑन और साइन ऑफ करने की सुविधा उपलब्ध है। अब उन्हें रजिस्टर में दर्ज करने अथवा रजिस्टर को छूने की जरूरत नहीं पड़ती है, साथ ही इस ऐप में प्रति दिन की अर्निंग इंट्री और रिटर्न फ़ाइल करने की भी सुविधा उपलब्ध है।
इसके अतिरिक्त इस ऐप में टिकट चेकिंग स्टॉफ को COVID-19 संक्रमण से बचाने के लिए भी सुविधा उपलब्ध है। इस ऐप में क्यू आर कोड स्कैनर लगा है, जो कि टिकट चेकिंग स्टाफ के लिए बहुत ही उपयोगी है। इसके माध्यम से स्टेशन पर अथवा गाड़ी में टिकट चेकिंग स्टॉफ टिकट को बिना छुए ही अपने मोबाईल में कोड को स्कैन करके टिकट का डिटेल देख सकते हैं। इसके उपयोग से ना तो टिकट को पढ़ कर जाँच करने और ना ही उसे हाथ लगाने की जरूरत पड़ेगी। इससे संक्रमण की संभावना भी नहीं रहेगी।