अम्बिकापुर: उपायुक्त राजस्व श्री के.आर. भगत ने बताया है कि 15 सितम्बर को कमिश्नर कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारियों का कोविड़-19 जांच रैपिड एंटिजन टेस्ट कराया गया जिसमें कार्यालय के पांच कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। कार्यालय में कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए कमिश्नर के निर्देशानुसार 16 सितम्बर से 18 सितम्बर तक कमिश्नर कार्यालय बंद रहेगा।

कोविड अस्पताल में 51 कोरोना संक्रमित मरीजों का ईलाज जारी

मेडिकल कालेज के संयुक्त संचालक एवं अधीक्षक ने बताया है कि अम्बिकापुर के बौरीपारा निवासी 40 वर्षीय पुरुष, दर्रीपारा के 55 वर्षीय महिला, 40 वर्षीय पुरूष, 55 वर्षीय महिला, 48 वर्षीय पुरूष, 30 वर्षीय महिला, मनेन्द्रगढ़ के 47 वर्षीय पुरूष, 40 वर्षीय महिला, 24 वर्षीय पुरूष तथा चरचा के 49 वर्षीय पुरूष को 5 दिन के हॉस्पिटलाईजेशन होने के उपरांत लक्षण रहित पाए जाने पर आज डिस्जार्च कर दिया गया है। कोविड अस्पताल अम्बिकापुर में 16 सितम्बर की स्थिति में 51 मरीज भर्ती हैं जिनका ईलाज जारी है। भर्ती मरीजों में सरगुजा जिले के 39, कोरिया जिले के 06, सूरजपुर जिले के 05 तथा बलरामपुर के 01 मरीज हैं जिसमें 12 महिला, 34 पुरुष, 04 बालक और 01 बालिका शामिल हैं। अब तक कोविड अस्पताल में कुल 739 कोरोना मरीज भर्ती किये गए हैं जिनमें से 655 मरीज पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर घर वापस लौट गए हैं तथा 12 मरीज को रिफर, 12 मरीज स्थानांतरित और 9 व्यक्ति की मृत्यु हुई है।
कोविड-19 वार्ड में भर्ती 22 मरीज माईल्ड सिम्पटम हैं। श्वास लेने में तकलीफ के कारण कुल 10 मरीजों को आईसीयू में रखा गया है एवं 9 अन्य मरीजों को समय-समय पर ऑक्सीजन दिया जा रहा है। बाकी सभी मरीज एसिम्पटोमेटिक हैं। भर्ती 3 मरीज को उच्च रक्तचाप, 01 मरीज को हाईपोथायराडिज्म, 05 मरीज को मधुमेह एवं उच्च रक्तचाप तथा 06 मरीजों को मधुमेह की बीमारी है। चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा मरीजों की सतत् निगरानी कर उपचार किया जा रहा है। मरीजों का बीपी पल्स एवं ऑक्सीजन सेचूरेशन एवं अन्य वाईटल्स सामान्य है।