डेडिकेटेड कोविड हास्पिटल अलबेलापारा कांकेर में डॉक्टरों की टीम द्वारा पहली बार कोरोना प्रभावित महिला का सुरक्षित प्रसव कराया गया है, जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।कोरोना प्रभावित महिला का सफलतापूर्वक प्रसव कराने पर जिले के कलेक्टर श्री के.एल. चौहान ने डॉक्टरों की टीम को बधाई दी और उन्हें बेहतर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.एल. उईके ने बताया कि कांकेर तहसील के ग्राम धनेलीकन्हार निवासी ढाकेश्वर सेन की पत्नी श्रीमती रागनी सेन उम्र 26 वर्ष को 09 सितम्बर को किये गये रैपिड एंटीजन टेस्ट में पॉजिटिव आने के बाद होम आईसोलेसन में रखा गया था, उन्हें 13 सितम्बर को प्रसव पीड़ा शुरू होने पर डेडिकेटेड कोविड हास्पिटल अलबेलापारा कांकेर में रात्रि 9.45 बजे भर्ती कराया गया तथा आज बुधवार 16 सितम्बर को प्रातः 9.50 बजे उनका सफलतापूर्वक प्रसव कराया गया। श्रीमती रागनी सेन का यह प्रथम प्रसव है। उन्होंने स्वस्थ बालक को जन्म दिया दिया है, जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।