रायपुर – रेलवे द्वारा स्वच्छ-रेल स्वच्छ-भारत के तहत स्वच्छता-पखवाडा का आयोजन किया जा रहा है । दिनांक 16 सितम्बर से 30 सितम्बर 2020 तक आयोजित इस स्वच्छता ही सेवा-पखवाडा में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर मंडल के सभी स्टेशनों तथा गाडियों में प्रत्येक दिवसों के थीम के अनुसार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है ।
दिनांक 20 सितंबर को स्वच्छ जागरूकता – स्वच्छ परिसर थीम पर रायपुर रेल मंडल के मुख्य कार्य परिसरों पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए । रायपुर रेल मंडल के प्रमुख स्वास्थ्य यूनिट जैसे कि मंडल चिकित्सालय रायपुर ,उप- चिकित्सालय बी.एम.वाई.चरोदा, दल्ली राजहरा , भिलाई हेल्थ यूनिट, स्कूलों ,रेलवे इंस्टिट्यूट और ट्रेनिंग केंद्रों में स्वच्छता को लेकर पोस्टर, बैनर, फ्लेक्स के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया । इसके साथ ही रायपुर ,भाटापारा,दुर्ग तथा मंडल के विभिन्न स्टेशन परिसरों को सेनेटाइज भी किया गया।
इसके अतिरिक्त स्वच्छ जागरूकता – स्वच्छ परिसर के थीम पर मंडल के सभी स्वास्थ्य यूनिटो में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए । साथ ही वहा उपस्थित कर्मचारियों को कहा गया की सूखे – गीले कचरे को अलग – अलग डस्टबिन में डाले तथा अपने कार्य स्थलो,परिसरों पर गंदगी न फैलाये से संबंधित पोस्टर एवं बैनर लगाकर स्वच्छता जागरूकता हेतु प्रेरित किया गया ।