मरवाही विधानसभा उप निर्वाचन के लिए तैयारियां शुरू हो गई है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ द्वारा निर्वाचन कार्य के लिए रिटर्निंग, सहायक रिटर्निंग एवं अन्य अधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया है।
राजधानी रायपुर के लभांडी स्थित कोटयार्ड बाइ मैरियट होटल में आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आज 20 सितंबर को सवेरे 11 बजे मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती रीना बाबा साहेब कंगाले ने शुभारंभ किया। प्रशिक्षण में कोरोना संक्रमण से सुरक्षा के उपायों के संबंध में बताया गया। इसके अलावा निर्वाचन से संबंधित प्रक्रिया और कार्यों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। 20 सितंबर को संपन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम में संयुक्त कलेक्टर श्री यू.एस. अग्रवाल, नगर निगम के एडिशनल कमिश्नर श्री पुलक भट्टाचार्य, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री बिपिन मांझी और श्री के.आर.आर.सिंह ने निर्वाचन प्रक्रियाओं के बारे में रिटर्निग और सहायक रिटर्निग अधिकारियों को प्रशिक्षित किया।
इस प्रक्षिक्षण के दूसरे दिन 21 सितंबर को रिटर्निंग, सहायक रिटर्निंग अधिकारियों एवं नोडल अधिकारियों को पोस्टल बैलेट सहित मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट, निर्वाचन व्यय मॉनिटरिंग, पेड न्यूज, फेक न्यूज, एमसीएमसी आदि के संबंध में प्रशिक्षण दिया जाएगा। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को सवेरे 10.30 बजे अनिर्वाय रूप से उपस्थित होने को कहा गया है।