जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही। नवगठित जिले में मयंक चतुर्वेदी अनुविभागीय अधिकारी (एसडीएम) को जिले में सहायक कलेक्टर के पद पर पदस्थ किया गया है। 26 सितम्बर को सामान्य प्रशासन विभाग रायपुर ने इस संबंध में आदेश जारी किया है।

मयंक चतुर्वेदी युवा भारतीय प्रशासनिक सेवा 2017 बैच के युवा अधिकारी है। जिले में एसडीएम रहते हुए जनता और शासन के बीच विकास को लेकर काफी काम करते है।

आपको बता दें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही के विकास को लेकर 332 करोड़ की राशि दी है। साथ ही जिले लो नगर पालिका का दर्जा देने की भी घोषणा हाल ही में की है। ऐसे में इस जिले के विकास को लेकर मुख्यमंत्री की खास नजर है।

राजस्व मंत्री और जिले के प्रभारी जय सिंह अग्रवाल भी जिले के विकास को लेकर अधिकारियों को मीटिंग और भ्रमण करते रहते है।

मयंक सहायक कलेक्टर के रूप में अब अपनी नई जिम्मेदारी निभाएं साथ ही जिले के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान निभाएंगे ऐसी आशा करते है।