रायपुर। भागदौड़ भरी जिंदगी मे लोग अपने जानमाल की परवाह नही करते हुये, अपने गंतव्य तक पहुँचने की जल्दबाजी मे रेलवे के समपार फाटको एवं रेलवे लाईन को लापरवाही पूर्वक पार करते हुये दुर्घटना का शिकार हो जाते है और अपने जानमाल से हाथ धो बैठते है। इस प्रकार की घटना की रोकथाम के लिए रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा समय समय पर विशेष अभियान चलाकर आम लोगो को जागरूक भी किया जाता है, जिसके तारतम्य मे अवगत है कि रायपुर मंडल मे लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते या पार करते और समपार फाटक तोड़े जाने कि वर्ष अप्रेल-2019 से मार्च- 2020 तक 51 केस दर्ज किये गये तथा 45 लोगो को गिरफ्तार कर रेल अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है। इस प्रकार कि घटनाओं से रेल तथा रेल यात्रियों की सुरक्षा एवं संरक्षा प्रभावित होती है जिससे गंभीर खतरा उत्पन्न होता है। ऐसी अनापेक्षित दुर्घनाओ की रोकथाम के लिए रायपुर मंडल मे दिनांक 13.10.2020 से 17.10.2020 तक 05 दिनों का रेलवे सुरक्षा बल द्वारा विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान लोगो को समझाईस दी जा रही है कि रेलवे समपार फाटक बंद होने कि स्थिति मे लापरवाही पूर्वक पार करने की कोशिश ना करे, लापरवाही पूर्वक पार करने से जानमाल से नुकसान उठाना पड़ सकता है।

इसके उपरांत भी यदि कोई व्यक्ति लापरवाही पूर्वक रेलवे समपार फाटक को पार करेगा, खोलेगा, तोडेगा तथा बिना गेटकीपर वाले फाटको को लापरवाही पूर्वक पार करेगा, जिससे रेल तथा रेल यात्रियों की सुरक्षा एवं संरक्षा को प्रभावित करते हुये खतरा उत्पन्न करेगा, ऐसे व्यक्तियों के विरूद्ध रेल अधिनियम के तहत विधिक कार्यवाही की जायेगी।