पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम व विधायक तानाखार मोहित केरकेट्टा के जीपीएम जिले के मरवाही विधानसभा उपचुनाव सीट में कांग्रेस प्रत्याशी डॉ के के ध्रुव के प्रचार ग्रामीण अंचल करौंदा तोला,भस्कुरा,डोंगरी टोला, ग्राम पंचायत कुड़कई का सघन दौरा कर कई सभाओं को संबोधित किया एवं कांग्रेस कार्यकताओं को ग्रामीण अंचल के बूथ स्तर में काम करने पर जोर दिया। कोंग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कांग्रेस की जीत पर आश्वस्त होकर कहा कि यहाँ फिर से कांग्रेस की जीत होगी और मरवाही का लगातार विकास होता रहेगा।

 

जीपीएम के मरवाही विधान सभा उप चुनाव के स्टार प्रचारक मोहन मरकाम आज कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार कर अपने चीर-परिचित अंदाज में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हो रहे उपचुनाव का महत्व एवं कांग्रेस की मरवाही विधानसभा सीट वापसी की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री भुपेश बघेल जी के दिशा निर्देशन में ही छत्तीसगढ उन्नति कर सकता है। और इस बात को उन्होंने बहुत कम समय में साबित कर जनता के बीच बता दिया कि वे सही मायने में छत्तिसगढ़ के विकास को लेकर समर्पित हैं। आज फिर से अवसर मिला है कि ऐसे दूरदृष्टि व बहूमुखी प्रतिभा के नेता व सही मायने में जनता के सेवक कोंग्रेस प्रत्याशी डॉ के के ध्रुव को विधायक की कुर्सी तक पहुंचाएँ ये हमारी जिम्मेदारी है।,इस दौरान आज अर्चना पोर्ते शंकर कवर , चंदन अग्रवाल द्वारा ग्राम पंचायत करौदा टोला भस्कुरा डोगरी टोला में गोड़ समाज की बैठक कर कांगेस पार्टी के लोकप्रिय प्रत्याशी डॉ के के धुर्वे के पक्ष में वोट डालकर भारी मतों से विजय बनाने की अपील की गई

वही ग्राम कुड़कई में पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम जी पालि तानाखार विधायक मोहित राम केरकट्टा जी अर्चना पोर्ते, शंकर कवर पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष, प्रशांत श्रीवास ब्लॉक अध्यक्ष पेंड्रा, चंदन अग्रवाल मीडिया प्रभारी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गौरेला डिंपू राजपूत की उपस्थिति रही।