आज दिनांक 22.10.2020 को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में मंडल रेल प्रबंधक एवं अध्यक्ष, नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, रायपुर श्री श्‍याम सुदर गुप्‍ता की अध्यक्षता में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, रायपुर की वर्ष 2020 की अर्धवार्षिक बैठक ऑनलाइन संपन्न हुई। इस बैठक में अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्‍फ्रा.) डॉ. दर्शनीता बी. अहलूवालिया, विशिष्‍ट अतिथि के रूप में श्री हरीश सिंह चौहान, सहायक निदेशक (कार्यान्‍वयन) एवं कार्यालयाध्‍यक्ष, क्षेत्रीय कार्यान्‍वयन कार्यालय (मध्‍य), गृह मंत्रालय, भोपाल, वरिष्‍ठ राजभाषा अधिकारी, प्रधान कार्यालय, दक्षिण पूर्व मध्‍य रेलवे, बिलासपुर श्री विक्रम सिंह उपस्थित थे । वर्तमान में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, रायपुर के कुल 68 सदस्‍य कार्यालय हैं । इनमें से 60 केन्द्रीय कार्यालयों एवं उपक्रमों के कुल 85 प्रतिभागीगण उपस्थित हुए जिनमें से कार्यालय प्रमुख एवं उनके प्रतिनिधिगण शामिल थे ।

अध्‍यक्ष, नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, रायपुर एवं मंडल रेल प्रबंधक श्री श्‍याम सुंदर गुप्‍ता ने अपने अध्‍यक्षीय संबोधन में कहा कि संघ की राजभाषा नीति के सुचारू रूप से कार्यान्वयन में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की महत्वपूर्ण भूमिका होती है । रायपुर नगर में स्थित कार्यालयों द्वारा राजभाषा नीति के कार्यान्वयन में आ रही कठिनाइयों को दूर करने के लिए एक संयुक्त मंच के रूप में इस समिति का गठन किया गया है । उन्‍होंने प्रसन्नता व्‍यक्‍त की कि इस समिति के सदस्य कार्यालय राजभाषा के प्रयोग-प्रसार हेतु गंभीरता से प्रयासरत हैं । फिर भी उत्तरोत्तर प्रगति की गुंजाइश हमेशा बनी रहती है ।

हमारे कार्यालयों में राजभाषा प्रबंधन एक महत्वपूर्ण विषय है । राजभाषा संबंधी नीतियों के कार्यान्वयन हेतु समुचित प्रबंधन के द्वारा निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करना आसान हो जाता है । अत: इस मंच से यह अपेक्षा की जाती है कि नराकास की बैठक में राजभाषा हिंदी के प्रयोग को बढ़ाने के लिए प्रभावशाली चर्चा हो और उत्कृष्ट कार्यप्रणाली की आपसी जानकारी का आदान-प्रदान कर राजभाषा नीति के कार्यान्वयन में नई सफलताएं हासिल की जाएं । इसके लिए आवश्यक है कि नगर के सभी सदस्य कार्यालयों द्वारा हिंदी का प्रयोग बढ़ाने के लिए सामूहिक प्रयास किए जाएं । कार्यालयाध्‍यक्षों को चाहिए कि वे समय-समय आकस्मिक निरीक्षण करके राजभाषा कार्यान्‍वयन के क्षेत्र में अच्‍छा कार्य करने वाले कर्मचारियों को प्रोत्‍साहित करें । इससे उनके कार्यों में और तेजी आएगी तथा दूसरे कर्मचारी भी हिन्‍दी कार्यों के प्रति प्रेरित होंगे ।

उन्‍होंने कहा कि हिंदी में कार्य को बढ़ावा देने के लिए आजकल तकनीक भी काफी सहायक सिद्ध हो रही है।

अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्‍फ्रा.) डॉ. दर्शनीता बी. अहलूवालिया ने अपने स्‍वागत भाषण में कहा कि नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति के गठन का मूल उद्देश्य नगर में स्थित केंद्र सरकार के सभी कार्यालयों को एक मंच से राजभाषा नियमों का पूर्ण रूपेण अनुपालन सुनिश्चित करने हेतु प्रेरित करना तथा हिन्दी के प्रगामी प्रयोग को बढ़ावा देना है । उन्‍होंने सभी कार्यालय प्रमुखों से अनुरोध किया कि संवैधानिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए प्रेरणा और प्रोत्साहन के माध्यम से हिन्दी को उचित स्थान पर प्रतिष्ठित करने का प्रयास करें ।

उन्‍होंने कहा कि कोरोना काल की विविध कठिनाइयों के बावजूद कोविड-19 एवं क्षेत्रीय कार्यालय (मध्य क्षेत्र), भोपाल द्वारा दिए गए सभी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए नराकास, रायपुर के सभी सदस्य कार्यालयों में सितंबर माह में हिंदी पखवाड़ा / सप्ताह का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया जो कि निश्चित रूप से सराहनीय है ।

उन्‍होंने आशा व्‍यक्‍त कि आज की बैठक में लिए गए सभी निर्णयों पर समुचित कार्रवाई करते हुए हम राजभाषा की गति को निरंतर बनाए रखेंगे ।

उक्त बैठक में दिनांक 30.06.2020 को समाप्त छमाही में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, रायपुर के सदस्य कार्यालयों में राजभाषा प्रगति की समीक्षा की गई । बैठक का संचालन श्री आर. एस. बेपारी, सचिव, नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, रायपुर एवं प्रभारी राजभाषा अधिकारी, द.पू.म.रेलवे, रायपुर ने किया । अंत में उनके द्वारा धन्‍यवाद ज्ञापन के साथ बैठक समाप्‍त हुई ।