जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही।
छत्तीसगढ़ की उपचुनाव सीट मरवाही से लाइव रिपोर्टिंग ।
बिलासपुर से गौरेला पेंड्रा मरवाही की राहें आसान नहीं है। बात पार्टी की हो या फिर जनता के हित की । राहें जीतने की या फिर पहुंच मार्ग की।
पूरा फोकस मुख्यमंत्री भूपेश की मरवाही सीट पर है। जब से संत कुमार नेताम की पहल से फर्जी जाति प्रमाण पत्र निरस्तीकरण के कारण जोगी परिवार चुनाव विहीन हुआ तभी से ये पक्का हो गया कि अब सीट भाजपा और कांग्रेस किसी एक की झोली में ही जाएंगी। हालांकि इस की प्रबल संभावना है कि सत्ता दल मरवाही सीट की प्रबल दावेदार रहेगी ।
क्षेत्र की जनता जानती है कि कांग्रेस हरसंभव प्रयास लोकलुभावनी बातें करेगी अभी वादा भी निभाएगी। सरकार सुनेगी काम करवाएगी। इसलिए जनता भी अब समझदार हो गई है तुरंत दौरे पर आए नेताओं से अधिकारियों को फोन कराकर काम करने का भी कह रही है।
हम आपको कुछ तस्वीर दिखाते है जहां सड़क के हाल बेहाल है।
ग्राम साधवानी गौरेला जाते हुए
रायपुर और बिलासपुर से सफेद गाड़ियों का काफिला वीआईपी नंबर की लग्जरी गाड़ियों गौरेला से पेंड्रा मरवाही जाते हुए इस प्रकार है कि जैसे छत्तीसगढ़ की राजधानी अब मरवाही विधानसभा हो गई हो।
डॉ. गंभीर सिंह भाजपा से और डॉ के के ध्रुव कांग्रेस से उम्मीदवार है। दोनों आदिवासी नेता और क्षेत्र के जानकार है । जोगी परिवार का नामांकन निरस्त होने से अब सीधे भाजपा और कांग्रेस में टक्कर है।
रायपुर के सांसद सुनील सोनी कहते है कि कांग्रेस सत्ता का दुरुपयोग कर रही है । सत्ता बल के कारण निष्पक्ष चुनाव होना मुश्किल हैं । भाजपा का जनाधार है। जनता भाजपा के साथ है।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम क्षेत्र में ही डटे हुए है । लगातार जनसभाएं और क्षेत्र दौरे पर है।
मोहन मरकाम कहते है कि हमारा लक्ष्य 70 है। जीत पक्की है। मुख्यमंत्री भूपेश ही क्षेत्र के लिए सोचते है। जनता भी कांग्रेस का समर्थन देगी।