रायपुर – गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डोमन सिंह ने बताया है कि मरवाही विधानसभा क्षेत्र में मतदाता पर्ची का वितरण शुरू हो गया है । उन्होंने बताया कि बीएलओ के माध्यम से सभी मतदाताओं को मतदाता पर्ची का वितरण किया जा रहा है।
सुनो खबर की विशेष बातचीत में कलेक्टर डोमन सिंह ने उपचुनाव से संबंधित कई मुद्दों पर महत्वपूर्ण चर्चा की।
जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही में कलेक्टर कार्यालय में उनसे बातचीत के प्रमुख अंश –
जिले के निर्वाचन अधिकारी और जिलाधिकारी डोमन सिंह ने कहा कि मेरी पहली प्राथमिकता निष्पक्ष चुनाव और मतदाताओं को covid 19 सुरक्षा के नियमो का पालन करते हुए वोटिंग करना है।
- उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक वोटिंग बूथ वोटर्स की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बनाने का प्रयास है ताकि सोशल दूरी और संक्रमण ना फैले इसका ध्यान रखा जा सके।
- बूथ पर आने वाले सभी मतदाताओं को मास्क सेनिटाइजर वितरण और covid 19 से संबंधित दिशा निर्देशों का पालन करना है।
- कलेक्टर डोमन सिंह ने कहा कि हमारा हर संभव प्रयास निर्वाचन आयोग के अनुसार चुनाव को शांति पूर्वक संपन्न करना है।
आपको बता दें कि नव गठित जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही इस समय उपचुनाव मरवाही पर पूरे छत्तीसगढ़ की नजर है।
जहां से मुख्य रूप से भाजपा के डॉ. गंभीर सिंह और कांग्रेस से डॉ के के ध्रुव उम्मीदवार है।
कांग्रेस और भाजपा के सभी पदाधिकारी , राज्य और केंद्र दोनों के मंत्री विधायक, सांसद सभी इस सीट पर फोकस करने लगे हुए है।
ऐसे समय में शांतिपूर्ण तरीक से चुनाव कराना साथ ही आलाकमान नेताओं – अधिकारियों के साथ समन्वय चुनौतीपूर्ण कार्य है । कलेक्टर डोमन सिंह अनुभवी सीनियर प्रशासनिक अधिकारी है। जिन्होंने जिले की कमान बखूबी संभाल रखी है।