रायपुर। मंगलवार को महत्वपूर्ण रिजल्ट आने वाला है। बिहार और एमपी में सरकार बनने के साथ छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार का विकास कितना मारवाही विधानसभा को भाया ये अब देखना बाकी है। काउंट डाउन शुरू हो चुका है। मंगलवार को महत्वपूर्ण नतीजे का सभी दलों को इंतजार बेसब्री से है। कोई मंदिरों में पूजा कर रहा है तो कोई तीर्थ स्थलों पर चक्कर लगा रहा है। चुनाव प्रचार में सभी दलों के उम्मीदवार पेंड्रा रोड से लगा अमरकंटक में मां नर्मदा के दर्शन करने लगे हुए है।
छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष और विधायक मोहन मरकाम मतदान वाले दिन पेंड्रा में ही रहेंगे । पेंड्रा पहुंचने से पहले अमरकंटक जाकर मां नर्मदा के दर्शन करेंगे उसके बाद सुबह 9 बजे पेंड्रा पहुंच जाएंगे। परिणाम घोषित होने के बाद रायपुर रवाना होने का प्रोग्राम है।
वहीं जोगी परिवार भी मां नर्मदा के दर्शन अमरकंटक में कर चुका है। चुनावी दौरे के दौरान भूपेश बघेल भी रोड द्वारा जाकर मां नर्मदा के दर्शन कर चुके है।
जिला पुलिस प्रशासन ने सभी तैयारी कर ली है।
# मतगणना ड्यूटी के लिए जीपीएम पुलिस की तैयारी पूरी, थ्री लेयर की सुरक्षा से परिपूर्ण है स्ट्रांग रूम।# pic.twitter.com/Q0FMdPVGob
— gpmpolice (@GpmPolice) November 8, 2020