कांग्रेस प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक रविवार को राजीव भवन बैठक कक्ष में संपन्न हुई । प्रदेश कार्यकारिणी, जिला एवं शहर अध्यक्षों की बैठक में राज्य में चल रहे धान खरीदी की खरीदीवार निगरानी पर चर्चा, संगठनात्मक गतिविधियों पर चर्चा, जिला मुख्यालयों में कार्यालय भवन निर्माण की प्रगति रिपोर्ट पर चर्चा, सेवाग्राम-वर्ध में आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर पर चर्चा हुई।

बैठक में भाजपा के किसान विरोधी चरित्र एवं छत्तीसगढ़ में हो रही समर्थन मूल्य में धान खरीदी में व्यवधान डालने को लेकर आक्रोश व्यक्त किया गया । भाजपा से यह सवाल पूछने का फैसला लिया गया कि धान और मक्का उगाने वाले किसानों को राजीव गांधी न्याय योजना के लाभ मिलने से भाजपा की केन्द्र सरकार को आपत्ति है। क्या भाजपा के छत्तीसगढ़ के सांसद और नेता इसका समर्थन करते है? अगर समर्थन नहीं करते है तो विरोध क्यों नहीं करते? प्रदेश में आने वाले दिनों में राज्य सरकार की कामयाबी और भाजपा की कमियां बताने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस, हैण्डबिल, धान खरीदी केन्द्रों में वॉल राईटिंग, नुक्कड़ सभा और भाजपा सांसदों के घरों का घेराव होगा। प्रदेश और जिला के साथ ब्लाक स्तर पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।