छत्तीसगढ़ के प्रमुख पर्यटन स्थल मैनपाट में सोमवार तड़के आग लगने से 13 दुकानें जलकर खाक हो गईं। इन दुकानों को पर्यटकों की आमद को देखते हुए स्थानीय लोगों ने अस्थाई रूप से बना रखा था। सूचना पर अंबिकापुर से फायर ब्रिगेड की मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक दुकानें जल चुकी थीं। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। फिलहाल इसे हादसा या आगजनी से जोड़कर देख जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक, मैनपाट के जलजली के पास स्थानीय लोगों ने अस्थाई रूप से दुकानें लगा रखी थीं। रोज की तरह पर्यटकों के जाने के बाद रविवार रात करीब 9 बजे दुकानें बंद कर दुकानदार घर लौट गए। बताया जा रहा है कि तड़के एक दुकान में अचानक आग लग गई। इसके बाद आग ने लाइन से बनी अन्य दुकानों को भी चपेट में ले लिया। सूचना मिलने पर दुकानदार मौके पर पहुंच गए।