रायपुर – भारत देश सहित पूरे विश्व मे कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण भारत देश मे 25 मार्च से लॉक डाउन लागू किया गया था । इसी कारण सभी कार्यक्रमों पर प्रतिबंध लागू किया गया था । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में 65 वॉ रेल सप्ताह समारोह का कार्यक्रम दिनांक 06 जनवरी, 2021 को आयोजित किया गया । कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन अनिवार्य के साथ – साथ इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा 65 वॉ रेल सप्ताह समारोह महाप्रबंधक स्तर दिनांक 06 जनवरी, 2021 को अपरान्ह 15.00 बजे से एन.ई.इंस्टीट्यूट ग्राउंड बिलासपुर में पूरी गरिमा के साथ आयोजित किया गया । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक, श्री गौतम बनर्जी इस समारोह मे मुख्य अतिथि रहे । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक श्री गौतम बेनर्जी ने 120 कर्मचारियों एवं अधिकारियों को पुरस्कृत किया । इसमें रायपुर रेल मंडल से 7 अधिकारी एवं 21 कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया ।
रायपुर रेल मंडल को ओवर आल एफिशिएंसी शील्ड (सतपुड़ा शील्ड) के अतिरिक्त रायपुर रेल मंडल के 7 विभागों को विभागीय दक्षता शील्ड एवं 10 माइनर शील्ड से पुरस्कृत किया । इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्री श्याम सुंदर गुप्ता जी ने रायपुर रेल मंडल के लिए यह एक गौरव का विषय है कि आज हमने 7 विभागीय दक्षता शील्ड एवं 10 माइनर शील्ड्स प्राप्त की है । यह आप सभी की मेहनत कठिन परिश्रम ऊर्जावान अधिकारियों की टीम कर्मचारी उत्साहित स्टॉफ के सार्थक प्रयासों के कारण ही संभव हुआ है । रायपुर रेल मंडल को सर्वाधिक शील्ड मिलने पर श्री श्याम सुंदर गुप्ता मंडल रेल प्रबंधक ने सभी अधिकारियों, कर्मचारियों की मेहनत एवं लगनशीलता का परिणाम बताया । ओवर आल एफिशिएंसी शील्ड (सतपुड़ा शील्ड) – रायपुर रेल मंडल को मिलने पर हर्ष वयक्त किया ।
प्रदान की गई जिसमे :-
(1) लेखा विभाग – बिल रिकवररेबल शील्ड (BILLS RECOVERABLE) के लिए रायपुर मंडल – नागपुर मंडल को संयुक्त रूप से प्रदान की गई ।
(2) विधुत विभाग – टी.आर.एस. शील्ड , इ.एल.सेक्शन ऑफ इ.एल.एस. भिलाई ।
(3) इंजीनियरिंग विभाग – बेस्ट मेन्टेन्स शील्ड ब्रिज यूनिट ,एस.एस.ई रायपुर ।
(4) यांत्रिक विभाग – बेस्ट शॉप शील्ड, सीबीसी शॉप , वैगन रिपेयर शॉप रायपुर ।
(5) परिचालन विभाग – आपरेशन शील्ड, माल – भाड़ा व कोचिंग रायपुर ।
(6) सिगनल एंड टेलीकम्यूनिकेशन विभाग – बेस्ट सिग्नलिंग शील्ड, डिपो एस.एस.ई/सिग्नल/रायपुर ।
(7) स्टोर विभाग – बेस्ट स्टोर डिपो- आर.डबल्यू .एस. एस रायपुर एव स्क्रैप डिस्पोजल शील्ड रायपुर मंडल ।
जनरल शील्ड (GENERAL SHIELD)
(8) एनर्जी कंसर्वशन शील्ड – रायपुर मंडल के यांत्रिक एवं विधुत विभाग को संयुक्त रूप से।
(9) आईटी इंप्लीमेंटेशन शील्ड – रायपुर मंडल को स्वतंत्र रूप से ।
(10) बेस्ट रनिंग रूम – बी.एम.वाई. रनिंग रूम , इलेक्ट्रिकल एवं यांत्रिक विभाग को संयुक्त रूप से प्रदान की गई ।
*रायपुर रेल मंडल को 7 विभागीय दक्षता (DEPARTMENT EFFICIENCY SHIELD)*
शील्ड प्रदान की गई जिसमे :-
(1) लेखा विभाग को रायपुर मंडल – बिलासपुर मंडल को संयुक्त रूप से प्रदान की गई ।
(2) वाणिज्य विभाग को रायपुर मंडल – बिलासपुर मंडल को संयुक्त रूप से प्रदान की गई ।
(3) विद्युत विभाग को रायपुर मंडल – नागपुर मंडल को संयुक्त रूप से प्रदान की गई ।
(4) यांत्रिक विभाग, परिचालन विभाग, कार्मिक विभाग एवं संरक्षा विभाग को विभागीय दक्षता शील्ड स्वतंत्र रूप से प्रदान की गई ।
इस अवसर पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय के सभी प्रमुख विभागाध्यक्ष सहित सभी मंडलों बिलासपुर, रायपुर एवं नागपुर के मंडल रेल प्रबंधक सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण तथा यूनियन एवं एसोशिएशनो के पदाधिकारियों एवं रेलवे कर्मचारीगण भी उपस्थित रहें ।
———————————