भोपाल । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज मंत्रालय में उच्च स्तरीय बैठक बुलाई। बैठक में सीएम ने कहा-
मुरैना की घटना अमानवीय और तकलीफ पहुंचाने वाली है।मिलावट के विरुद्ध अभियान संचालित है,फिर भी घटना दुखद है।
कलेक्टर और एस पी को हटाने के निर्देश सीएम ने दिए है।
साथ ही पूरे मामले की जांच होने की बात गृह मंत्री को भी कहीं है। सीएम ने कहा कि ऐसे मामलों में कलेक्टर एस पी दोषी होंगे,एक्शन लिया जाएगा, मैं मूक दर्शक नहीं रह सकता।
उच्च स्तरीय बैठक में सीएम ने आगे कहा कि अवैध शराब के खिलाफ अभियान प्रदेश में चलाया जाए, साथ ही दोषियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाए।
आबकारी विभाग के मामले की समीक्षा पर उन्होंने कहा कि आबकारी अमला पर्याप्त होना चाहिए रिक्त पदो को भरने की प्रक्रिया भी शुरू करें साथ ही शराब व्यापारियों पर निगरानी रखी जाए।
गृह मंत्री ने कहा – मुरैना की घटना बहुत दुखद घटना है। आबकारी विभाग और पुलिस विभाग के अधिकारी विरुद्ध कार्रवाई की गई है। माननीय मुख्यमंत्री जी ने बहुत गंभीरता से लिया है।
बैठक में गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्र और वित्त मंत्री श्री जगदीश देवड़ा, मुख्य सचिव इकबाल सिंह , डीजी विवेक जौहरी भी मौजूद रहे।