मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत संचालित मोबाईल मेडिकल यूनिट स्लम क्षेत्र के बुजुर्गों को घर के पास निःशुल्क ईलाज की सुविधा पहुंचाकर बड़ी राहत दे रही है। चलने-फिरने में परेशानी होने के कारण अधिक उम्र के बुजुर्गों को अस्पताल जाने तथा वहां ईलाज हेतु ओपीडी में बारी का इंतजार करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। वही एमएमयू में ईलाज के लिए ओपीडी की जरूरत नही है सीधे चिकित्सक से मिल सकते है। मोबाईल मेडिकल यूनिट में कई प्रकार के जांच की सुविधाएं भी उपलब्ध है।
लक्ष्मीपुर वार्ड निवासी 95 वर्षीय वयोवृद्ध श्री रणदहल साहू 95 वर्षीय रणदहल साहू  को पीठ दर्द एवं सर्दी-खांसी की समस्या थी। डंडा के सहारे चलने वाले रणदहल साहू को घर के पास एमएमयू से ईलाज के बारे में पता चला तो वह धीरे-धीरे चलकर एमएमयू तक पहुंचा और अपनी समस्या चिकित्सकों को बताई। डॉक्टर ने रणदहल की समस्याओं को सुनकर स्वास्थ्य जाँच किया। तत्पश्चात उनको दवा तथा सिरप के साथ स्वास्थ्य परामर्श प्रदान किया। एमएमयू से निःशुल्क एवं शीघ्र ईलाज और दवाई पाकर
रणदहल बोला- ये गाड़ी तो बड़े काम का है।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत अम्बिकापुर नगर निगम में कुल 4 मोबाइल मेडिकल यूनिट प्रतिदिन अलग अलग क्षेत्र में भ्रमण कर निःशुल्क  चिकित्सा सुविधा प्रदान कर रही हैं। अब तक 9 हजार 537 लोगो का ईलाज किया गया है। एमएमयू का संचालन चिन्हांकित स्लम एरिया में प्रतिदिन प्रातः 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक किया जाता है। इसमे कुल 41 प्रकार के स्वास्थ्य जांच के लिए लैब की सुविधा उपलब्ध है। जहाँ पर तत्काल लैब टेस्ट कर रिपोर्ट प्रदान किया जाता है।