जंगल सफारी के जू में अगले दो माह में 10 नए बाड़े बनाए जा रहे हैं। उसके बाद यहां वन्य प्राणियों की संख्या और बढ़ जाएगी। नए बाड़ों में चिंकारा, सफेद निशान वाले हिरण, पेंगोलिन, लोमड़ी, जंगली कुत्ते, गौर और कबरबिज्जू जैसे वन्य प्राणी रखे जाएंगे। इसके अलावा स्नैक पार्क भी जू में बनाया जा रहा है।
नंदनवन में हिरण और जंगल सफारी नवा रायपुर में नील गाय बढ़ गई हैं उन्हें कोरिया के गुरुघासीदास नेशनल पार्क में शिफ्ट किया जाएगा। नंदनवन और जंगल सफारी में हिरण की संख्या 200 से अधिक हो गई है। इस वजह से 100 हिरण का झुंड नेशनल पार्क शिफ्ट किया जाएगा। नीलगाय भी 35 से ज्यादा हो चुकी हैं। इस वजह से 15 को वहां शिफ्ट करने की तैयारी है। गुरुघासीदास नेशनल पार्क में बाघों की संख्या बढ़ाने की प्लानिंग चल रही है। इस वजह से वहां के वन अफसरों ने यहां से हिरण-चीतल जैसे वन्य प्राणी मांगें हैं।
हिरण-चीतल जैसे वन्य प्राणियों की संख्या बढ़ने से बाघ का मूवमेंट वहां बढ़ेगा। वे वहीं बसेरा बनाएंगे। इससे नेशनल पार्क में बाघों की संख्या बढ़ेगी।