धमतरी , जिला बलौदाबाज़ार ,जिला राजनाँदगाँव ,
जिला कवर्धा , जिला दुर्ग -रायपुर सहित अन्य जिला के प्रदेश पदाधिकारी उपस्थित होकर संगठन और समाज को एक जुट करने के दिशा मे कार्य करने पर ज़ोर दिया गया।
कार्यक्रम की शुरूआत शहीद स्व मूलचंद कंवर जी को उनके पुण्यतिथि के अवसर पर याद कर नमन कर श्रधांजली देते हुए पुष्पांजली अर्पित की गई ,समाज के पुरोधाओं को नमन कर बैठक प्रारंभ की गई।
कार्यकारिणी की बैठक में आय- व्यय की जानकारी सहित वार्षिक सम्मेलन को प्रतिवर्ष संभाग स्तर पर कंवर बाहुल्य जिला में महासभा/ जिला इकाई के तत्वावधान में आयोजित करने , सभी जिला मुख्यालय मे समाज के भवन निर्माण हेतु भूमि माँग , प्रदेश समिति के संस्थापक सदस्यों के नामों शिलालेख कंवर भवन के प्रमुख द्वार मे लगाने के निर्णय सहित अन्य विषयों पर सर्व समत्ति से निर्णय पारित कर शेष पद जैसे प्रदेश संयुक्त सचिव के लिए श्री एस एस पैकरा , आडिटर के रूप में श्री प्रताप दीवान और कार्यकारिणी सदस्य के रूप में जिला कवर्धा से प्रो लवन कंवर , सूरजपुर जिला से श्री महेश्वर पैकरा जी को मनोनीत किया गया ।छग अनुसुचित शासकीय सेवक विकास संघ के समाज के निर्वाचित पदाधिकारी प्रदेश उपाध्यक्ष श्री शिव कुमार कंवर ,प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री नकुल चंद्रवंशी , प्रदेश संयुक्त सचिव श्री संदीप कुमार पैकरा, प्रो लवन कंवर सहित कार्यकारिणी सदस्य श्री मनहरण चंद्रवंशी को बधाई एवं शुभकामनाएँ देते हुए प्रदेश कंवर समाज के अधिकारी /कर्मचारी प्रभाग मे अध्यक्ष के रूप मेन नकुल चंद्रवशी सचिव मनोहर सिंह पैकरा कोमनोनीत करते हुए अपने समाज केशासकीय सेवकों के हित काम करने की अपील क़ी गई।
आज की बैठक मे छग प्रदेश कंवर समाज के अध्यक्ष हरवंश मिरी ,उपाध्यक्ष गण सविता साय , थानसिंह दीवान , हरिराम पूजेरी , उपेंद्र पैकरा महसचिव नकुल चंद्रवशी , कोषाध्यक्ष बसंत दीवान , सहसचिव अधिवक्ता कुंजबिहारी पैकरा , कार्यकारिणी सदस्य महिपाल सिंह कंवर रायपुर शिवनारायण सिंह कोरबा, दशरथ पैकरा ,संदीप पैकरा अम्बिकापुर, ज्योति ठाकुर धमतरी महेश्वर पैकरा सूरजपुर ,लवन कंवर कवर्धा जिला अध्यक्ष सूरजपुर एच आर कंवर सूरजपुर से आमंत्रित सदस्य अमरनाथ पैकरा ,महानगर अध्यक्ष मनोहर पैकरा , कार्य सचिव छत्रपाल सोनवानी , शिवकुमार कंवर महसचिव लवन राज , दलगंजन साय , ललित दीवान , प्रमोद पैकरा , लक्ष्मण पैकरा ,इतवारी कंवर सहित सभी प्रदेश पदाधिकारी उपस्थित होकर भाग लिए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता हरवंश मिरी द्वारा की गई और कार्यक्रम का संचालन मनोहर पैकरा जी ने किया और नकुल चंद्रवंशी जी द्वारा आभार प्रदर्शन कर समाप्त किया गया ।