गौरेला-पेंड्रा-मरवाही : चंदन अग्रवाल।

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में 72वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्रभारी मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल ने जिले के गुरुकुल स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में ध्वजारोहण कर तिरंगाा झंडा को सलामी दी। उन्होंने इस मौके पर जिले और प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी है। उन्होंने इस अवसर पर हर्ष और उल्लास के प्रतीक रंगीन गुब्बारे आसमान में छोड़े। प्रभारी मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल ने गणतंत्र दिवस पर प्रदेश कीे जनता और प्रदेश के निरंतर विकास के लिए राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यो, नीतियों और योजनाओं तथा उपलब्धियों के संबंध में जनता को संदेश दिया।     प्रभारी मंत्री ने गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के कोरोना वारियर्स और उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को सम्मानित किया।   गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में गणतंत्र दिवस समारोह गौरवपूर्ण और सादगी के साथ आयोजित किया गया। कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के संक्रमण के खतरे को रोकने के लिए राज्य शासन ने गणतंत्र दिवस को सादगी से मनाने का निर्णय लिया था। राज्य शासन के निर्देशानुसार कोविड-19 संक्रमण के मद्देनजर कार्यक्रम में मंच बैठक व्यवस्था, समारोह स्थल पर प्रवेश में फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया।    जिला प्रशासन द्वारा कोरोना के दौरान जनता को निरंतर समाचारों के माध्यम से अद्यतन रखने और कोरोना से बचाव के लिए निरंतर प्रोत्साहित करने के लिए मीडिया कर्मियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

*प्रभारी मंत्री ने ओपन जिम का किया लोकार्पण*- प्रभारी मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल द्वारा जिला खनिज न्यास निधि के तहत हाईस्कूल मैदान पेंड्रा में 10 लाख रुपए की लागत से निर्मित ओपन जिम का लोकार्पण किया गया और साथ ही वार्ड नंबर 12 मुक्तिधाम पेंड्रा में दो लाख रुपए की राशि से पोस्टमार्टम कक्ष उन्नयन कार्य का लोकार्पण किया।

कार्यक्रम में मरवाही विधायक श्री के.के.ध्रुव, जिला कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी, पुलिस अधीक्षक श्री सूरज सिंह परिहार सहित विभिन्न जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिकगण और अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।