गौरेला-पेंड्रा-मरवाही / अरपा महोत्सव के अवसर पर जिले में विविध प्रकार के आयोजन किए जा रहे हैं। जिसकी शुरुआत , मूवी मेकिंग, लोगो मेकिंग, कबड्डी, चित्रकला दिव्यांग बच्चों के लिए रंगोली चित्रकला इत्यादि विभिन्न प्रतियोगिताओं से की जा चुकी है। इसके साथ ही 4 फरवरी को दुर्गा सरोवर और 5 फरवरी को तीपान जल स्त्रोत मे श्रमदान के माध्यम से प्रातः 7 बजे से साफ सफाई की जाएगी।
ज्ञातव्य है कि 9 और 10 फरवरी को अरपा महोत्सव का कार्यक्रम निर्धारित है। इस अवसर पर दुर्गा सरोवर और तीपान जल स्त्रोत की सफाई कार्यक्रम के साथ ही 6 फरवरी को पर्यटकों के लिए कैंपिंग, साइट विजिट, बोनफायर एवं म्यूजिकल इवेंट, 7 फरवरी को प्रातः 8 बजे से केवची से नेचर कैंप गगनई तक साइकिल रैली,पारंपरिक नृत्य, प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
अरपा महोत्सव के अवसर पर 9 फरवरी को सुबह 9 से 11बजे तक कबड्डी प्रतियोगिता, दोपहर 3 से 3:15 बजे तक स्वागत गीत एवं आरती वंदना, 3:15 से 4 बजे तक जिम्नास्टिक्स कराटे एवं एरोबिक्स, 4 से 4:30 बजे तक प्रभारी मंत्री जी के द्वारा अरपा महोत्सव का शुभारंभ एवं दीप प्रज्वलन, 4:30 से 6 बजे तक स्थानीय लोक दल द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम और उसके बाद लोकरंग अर्जुंदा द्वारा भव्य प्रदर्शन किया जाएगा। इसी प्रकार 10 फरवरी को सुबह 11 से 12 बजे तक घनश्याम महानंद “लोक झांझर” द्वारा छत्तीसगढ़ी कार्यक्रम, दोपहर 12:30 से 2:00 बजे तक एन कुमार जादूगर द्वारा प्रस्तुतीकरण दी जाएगी, दोपहर 2 बजे से माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा लोकार्पण, शिलान्यास, पुरस्कार वितरण एवं उद्बोधन कार्यक्रम, दोपहर 2:30 से 3 बजे तक भिलाई पुलिस बैंड द्वारा म्यूजिकल शो, 3:30 से 4:30 बजे तक गायिका सीमा कौशिक “मोगरा के फूल” द्वारा भव्य प्रस्तुतीकरण, और शाम 6 बजे पद्मश्री अनुज शर्मा और लोक दल द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी। इसके अलावा अरपा महोत्सव कार्यक्रम में मूवी मेकिंग एवं प्रदर्शनी, चित्रकला प्रदर्शनी, सप्रे की पत्रकारिता और वर्तमान मीडिया की चुनौती, लेजर लाइट शो और पुरातत्व धरोहर की प्रदर्शनी भव्य आकर्षण का केंद्र होगी।