रायपुर : कुछ दिन पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गिधवा-परसदा पक्षी महोत्सव’ में शामिल हुए। जहाँ प्राकृतिक सौंदर्य देखते ही बनता है। बेमेतरा के पास
गिधवा बांध में गैडवाल, मार्श, सेंडपाईपर, कामन सेंडपाईपर, कामन ग्रीन शैक, कामन रेड शैक प्रवासी पक्षी हैं। इनके अलावा, 50 तरह के स्थानीय पक्षी भी इस बांध में पाए जाते हैं। इस क्षेत्र में प्रवासी और स्थानीय पक्षियों की करीब 143 प्रजातियां हैं।
बेमेतरा जिले के नवागढ़ में नांदघाट से लगभग 8 किलोमीटर दूर मुंगेली रास्ते पर 400 साल पुराना 51 एकड़ का गिधवा तलाब है। इसके पास ही 200 एकड़ का गिधवा बांध है, जहां पर प्रवासी पक्षी आते हैं। यह राजधानी रायपुर से करीब 70 किलोमीटर की दूरी पर है।
जनसम्पर्क विभाग के संचालक श्री सिन्हा जी ने एक सुन्दर वीडियो ट्वीट किया है जो इस प्राकृतिक नज़ारे को देखने के लिए लालायित हो उठता है।

https://twitter.com/SinhaTaran/status/1357009049250746369?s=20