भोपाल। भारतीय रेलवे ने यात्रियों को सुविधा और यात्रा को आरामदायक बनाने के उद्देश्य से एक नया नवाचार या कहे नया इनोवेशन किया है । नई दिल्ली से हावड़ा जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस के कोच में स्मार्ट विंडो लगाए है। ये स्मार्ट विंडो सिर्फ एक स्विच दबाने से पारदर्शी और अपारदर्शी हो जाएंगे । इससे अब पर्दे ट्रेनों में नहीं लगाना पड़ेगा। साथ ही यात्री अपनी सुविधानुसार विंडो को पारदर्शी या अपारदर्शी बना सकते है।
देखिए भारतीय रेल का ये वीडियो –
भारतीय रेल द्वारा यात्रियों को नई तकनीक से आधुनिक सुविधायें देने की दिशा में एक और शुरुआत करते हुए हावड़ा – नई दिल्ली राजधानी में Smart Window System लगाया गया है।
इसके द्वारा यात्री सिर्फ एक स्विच की मदद से विंडो के शीशों को अपनी सुविधानुसार पारदर्शी या अपारदर्शी बना सकते हैं। pic.twitter.com/8jmNoKMG4h
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) February 11, 2021