रायपुर– दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल में दिनांक 02 मार्च, 2021 को मंडल रेल प्रबंधक श्री श्याम सुंदर गुप्ता द्वारा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे खेल संघ रायपुर मंडल द्वारा आयोजित 18 वीं अंतर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता डीआरएम कप 2021 का भव्य शुभारंभ सेकरसा क्रिकेट स्टेडियम डब्ल्यू. आर. एस. कॉलोनी रायपुर में किया गया । अंतर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता डीआरएम कप-2021 अपर मंडल रेल प्रबंधक (ओपी) लोकेश विश्नोई , अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ्रा) डॉ.दर्शनीता बी.आहलूवालिया, वरिष्ठ मंडल खेल अधिकारी डॉ.प्रकाश चंद त्रिपाठी , के दिशानिर्देशन मे आयोजित किया जा रहा है।
उपरोक्त डीआरएम कप 2021 में 6 पुल बनाए गए हैं इन सभी के मध्य तीन तीन टीमों को बनाया गया है उन सभी के 18 टीमों के बीच मैच आयोजित किए जा रहे हैं ।
आज प्रथम पुल का मैच आयोजित किया गया जिसमें 3 टीमों के बीच मैच हुआ जिसमें प्रथम टीम कार्मिक विभाग एवं मैकेनिकल विभाग की टीम के बीच मैच हुआ जिसमें कार्मिक विभाग में 6 विकेट खोकर 83 रन बनाए एवं मेडिकल की टीम ने 8 विकेट खोकर 76 रन बनाए प्रथम टीम में कार्मिक विभाग ने 7 रनों से मैच जीत लिया। इसमें मैन ऑफ दा मैच कार्मिक विभाग के चंद्रेश कौशल रहे जिन्होंने हैट्रिक के साथ 04 विकेट लिए।
दूसरा मैच जनरल स्टोर डिपो इलेक्ट्रिक विभाग के मध्य खेला गया जिसमें जनरल स्टोर डिपो ने 7 विकेट खोकर 62 रन बनाए इलेक्ट्रिक विभाग की टीम ने 6 विकेट खोकर 63 रन बनाए इलेक्ट्रिक विभाग की टीम ने 4 विकेट से मैच जीत लिया। इसमें इलेक्ट्रॉनिक जनरल के विजय कुरे 03 विकेट लेकर मैन ऑफ दा मैच रहे।
तीसरा मैच दल्लीराजहरा रायपुर और कंट्रोल टीम रायपुर के मध्य खेला गया इसमें कंट्रोल की टीम ने 10 विकेट खोकर 69 रन एवं दल्लीराजहरा की टीम ने 2 विकेट खोकर 72 रन बनाएं दल्ली राजहरा की टीम 8 विकेट से मैच जीत गई। दल्लीराजहरा के प्रसाद मैन ऑफ दा मैच रहे जिन्होंने 05 विकेट लिए।