बलौदाबाजार/ कोविड के संक्रमण में कमी आने के साथ ही आंगनबाड़ी केन्द्रों की गतिविधियां धीरे-धीरे अब सामान्य हो रही हैं। बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को आंगनबाड़ी केन्द्रों पर ही वे तमाम सुविधाएं मिलने लगी हैं, जो कोविड संक्रमण के पहले मिला करती थीं। कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने जिले की सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर नियमित रूप से सुपोषण चैपाल आयोजित करने को कहा है। आमतौर पर सुपोषण चैपाल महीने में दो बार- माह के प्रथम गुरूवार एवं तृतीय गुरूवार को लगाया जाता है। इस तरह मार्च महीने की प्रथम चैपाल 4 मार्च को एवं दूसरा सुपोषण चैपाल 18 मार्च को आयोजित किया जायेगा। जिला कार्यक्रम अधिकारी एल.आर.कच्छप ने जिले की सभी परियोजना अधिकारी, सुपरवाईजर एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सुपोषण चैपाल आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। सुपोषण चैपाल में शिशुओं का अन्न प्राशन, गोदभराई, शाला पूर्व अनौपचारिक शिक्षा एवं जनस्वास्थ्य को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। उन्होंने कोविड प्रोटोकाॅल को ध्यान में रखते हुए सुपोषण चैपाल आयोजित करने कहा है। कच्छप ने कहा कि यथासंभव स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी चैपाल कार्यक्रम भागीदार बनने के लिए बुलाया जाना चाहिए।