रायपुर – आज दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, रायपुर रेल मंडल के बीएमवाई( भिलाई मार्शलिंग यार्ड ) भिलाई में नवनिर्मित स्टाफ कैंटीन का लोकार्पण, महिला कर्मचारियों से मुलाकात एवं आपदा प्रबंधन ग्रेड बीएमवाई भिलाई में140 टन क्रेन का प्रदर्शन आपदा प्रबंधन ग्रिड बी एम वाई मे मेडिकल स्टॉफ द्वारा आपदा के समय किस प्रकार इमरजेंसी सेवा दी जाती हैं प्रस्तुति की।
मालगाड़ी डिब्बा रखरखाव केंद्र मे महिलाओं के कार्यों को स्लाइड शो के माध्यम से सेक्रो (SECRWWO-दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन) अध्यक्षा श्रीमति राधा गुप्ता जी को अवगत करवाया गया। कैरिज बी. एम. वाय., परिक्षेत्र में सेक्रो अध्यक्षा श्रीमती राधा गुप्ता, उपाध्यक्षा श्रीमती शिखा विश्नोई एवं अन्य सेक्रो सदस्यों के साथ, मंडल रेल प्रबंधक श्री श्याम सुंदर गुप्ता जी, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक डॉ प्रकाश चंद्र त्रिपाठी एवं वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता श्री एस. के सेनापति के उपस्थिति में नवनिर्मित स्टॉफ कैटींन का लोकार्पण किया गया । यह कैटींन कैरिज बी. एम. वाय. परिक्षेत्र में रेलवे कर्मचारियों एवं रेलवे से संबंद्ध अन्य स्टॉफ के लिए जन सुविधा एवं कर्मचारी कल्याण के लिए सुविधाजनक रहेगा।
इस बीच बी. एम. वाय. कैरिज शेड में कार्यरत महिला कर्मचारियों के बीच पहुचकर सेक्रो अध्यक्षा श्रीमती राधा गुप्ता एवं अन्य सदस्यों के द्वारा महिला दिवस का आयोजन किया गया। यह कदम रेलवे में कार्यरत महिलाओं के लिए विकास प्रेरक कदम हैं। साथ ही साथ माननीय अध्यक्षा द्वारा महिला कर्मचारियों के दैनिक परेशानियों की जानकारी ली गई एवं इसके आवश्यक निराकरण का दिशा-निर्देष भी दिया गया।
मंडल रेल प्रबंधक श्री श्याम सुंदर गुप्ता जी के द्वारा डबल्यू. आर. सी.,
बी. एम. वाय. का निरीक्षण किया गया, जिसमें हो रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी ली गई। साथ ही साथ आपदा प्रबंधन ग्रिड में पौधारोपण का कार्य भी किया गया। इसी कड़ी में (एक्सीडेंट रीलीफ ट्रेन -ART) ए. आर. टी. से संबंद्ध 140टन क्रेन एवं राहत कार्यों में उपयोग होने वाले उपकरणों का निरिक्षण किया गया। मंडल रेल प्रबंधक ने कुशल कार्य एवं रख-रखाव के लिए विभागों को यथोचित पुरस्कार भी घोषित किया।