नई दिल्ली। @MODI Govt. ने कई बैंकों का विलय कर दिया और आने वाले दिनों में कुछ और बैंकों का विलय होने जा रहा है। बैंकों के बढ़ते NPA के बोझ के कारण केंद्र सरकार ने बैंकों के विलय क फैसला लिया। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया #SBI में 6 सरकारी बैंकों के विलय के साथ मर्जर की शुरुआत हुई, जिसके बाद देना बैंक, विजया बैंक, इलाहाबाद बैंक. कॉपरेशन बैंक, आंध्रा बैंक , ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, यूनाइडेट बैंक आदि का विलय किया गया। अब विलय के बाद इन बैंकों के चेकबुक, पासबुक, आईएफएससी कोड आदि बदलने वाले हैं।
कौन-कौन से हैं बैंक
जिन बैंकों के पुराने चेकबुक 1 अप्रैल से इनवैलिड हो जाएंगे उनमें देना बैंक, विजया बैंक, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स,यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया, सिंडिकेट बैंक,आंध्रा बैंक,कॉरपोरेशन बैंक और इलाहाबाद बैंक हैं। इन बैंकों के विलय क बाद अब 31 मार्च के बाद से इनके पुराने चेकबुक नहीं चलेंगे। ऐसे में आप बैंक से नया चेकबुक इश्यू करवा लें। वरना आपको चेक पेमेंट में परेशानी आ सकती है।